Hindi Newsएनसीआर न्यूज़greater noida crime attack on bjp mp mahesh sharma close aide delhi based gangster arrest plan make in mandoli jail

Greater Noida Crime: भाजपा सांसद महेश शर्मा के करीबी पर हमला, कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार; जेल में यूं बनी प्लानिंग

रिंकू, रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है और वो संचित शर्मा पर हमले में शामिल था। रिंकू दिल्ली-एनसीआर में लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने के करीब एक दर्जन मामलों में शामिल हैं। वो जेल जा चुका है।

Nishant Nandan पीटीआई, ग्रेटर नोएडाMon, 14 Nov 2022 07:16 PM
share Share
Follow Us on

गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा के करीबी एक भाजपा कार्यकर्ता पर हमले के संबंध में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक दिल्ली का गैंगस्टर है। पुलिस ने यह भी दावा किया है कि इस हत्या का प्लान गैंगस्टर रणदीप भाटी ने बनाया था। गैंगस्टर रणदीप भाटी अभी दिल्ली के मंडोली जेल में कैद है। उसने एक निजी दुश्मनी की वजह से इस हत्या का प्लान बनाया था और अपराधियों को हायर किया था। 

कब हुआ था हमला

भाजपा कार्यकर्ता संचित शर्मा उर्फ सिंगा पंडित पर बीते 3 नवंबर की रात करीब आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों ने ग्रेटर नोएडा में हमला किया था। हमले के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस हमले में उनकी कई हड्डियां टूट गई थीं और गंभीर चोट आई थी। इसके बाद स्थानीय बीटा 2 पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया था और पुलिस ने इस हमले को लेकर तफ्तीश शुरू की थी। 

कौन है गैंगस्टर अश्विनी उर्फ रिंकू 

इस मामले का आरोपी अश्विनी उर्फ रिंकू दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे परी चौक के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध हथियार और कुछ कारतूस मिले हैं। रिंकू, रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है और वो संचित शर्मा पर हमले में शामिल था। रिंकू दिल्ली-एनसीआर में लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने के करीब एक दर्जन मामलों में शामिल हैं। वो जेल की हवा भी खा चुका है। 

इस वक्त वो रणदीप भाटी गैंग के लिए एक शूटर के तौर पर काम कर रहा है, जिसे अपराध के लिए हायर करना होता है। कॉन्ट्रैक्ट लेकर हमला करने में उसे महारत हासिल है। उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स ने इस गैंग के तीन अन्य शूटरों को पकड़ा था जिसके बाद रिंकू की गिरफ्तारी संभव हो सकी। एसटीएफ ने हरपाल गुर्जर, गौरव कुमार चंडोला और गौरव कुमार को एसटीएफ ने शनिवार की रात देहरादून से पकड़ा था। बताया जा रहा है कि यह सभी यहां एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे। 

जेल में बनी हमले की प्लानिंग का खुलासा

गौतम बुद्ध नगर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि ग्रेटर नोएडा से पुलिस की एक टीम हरपाल से पूछताछ करने के लिए गई थी। ऐसी आशंका है कि वो भी शर्मा पर हमले में शामिल हो सकता है। जांच के दौरान हरपाल ने भाजपा कार्यकर्ता पर हमले की योजना और इस अपराध के लिए बनाई गई पूरी रणनीति से पर्दा उठाया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हरपाल ने पुलिस से कहा, 'रणदीप भाटी ने इस हमले की योजना बनाई थी, जो अभी मंडोल जेल में बंद है। कुछ दिनों पहले जब हरपाल को उसी जेल में भेजा गया था तब उसकी मुलाकात रणदीप भाटी से हुई थी।

इसके बाद हरपाल 5 लाख रुपये में संचित शर्मा पर हमला करने के लिए राजी हो गया। उसने इस काम के लिए 4 अन्य लोगों को चुना। जेल से छूटने के बाद उनसे हमले को लेकर आगे की रणनीति ग्रेटर नोएडा के फार्म हाउस में बनाई।' पुलिस ने बताया है कि अपराधियों ने पहले 28 अक्टूबर को संचित शर्मा पर हमले की योजना बनाई लेकिन वो चूक गये। इसके बाद उन्होंने 3 नवंबर को दोबारा संचित शर्मा को निशाना बनाया। इस बार लोहे की रॉड और डंडे से उनकी बुरी तरह से पिटाई की गई थी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें