Ghaziabad : राजनगर एक्सटेंशन में रहने वालों के लिए गुड न्यूज, चुनाव के बाद पूरी होगी यह मुराद
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में रहने वालों के लिए गुड न्यूज है। राजनगर एक्सटेंशन में सर्विस रोड बनाने का काम लोकसभा चुनाव के बाद शुरू होगा। इससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी।
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में रहने वालों के लिए गुड न्यूज है। राजनगर एक्सटेंशन में सर्विस रोड बनाने का काम लोकसभा चुनाव के बाद शुरू होगा। इससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी। पहले चरण में सिटी फॉरेस्ट से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन तक सर्विस रोड बनाने की योजना है।
राजनगर एक्सटेंशन का मुख्य मार्ग दिल्ली-मेरठ रोड से जीटी रोड को जोड़ता है। इस मुख्य मार्ग पर एलिवेटेड रोड भी करहेड़ा पर उतरती है। ऐसे में राजनगर एक्सटेंशन के मुख्य मार्ग पर जीटी रोड और एलिवेटेड के रास्ते दिल्ली जाने वाले वाहनों का दबाव सबसे अधिक रहता है। इससे जाम की समस्या बनी रहती है। यह समस्या सुबह और शाम के वक्त सबसे अधिक होती है। इसे ध्यान में रखते हुए जीडीए ने मुख्य मार्ग पर सर्विस रोड बनाने की योजना बनाई, लेकिन उसे परवान नहीं चढ़ा सका। हालांकि पहले चरण में इस मार्ग पर सिटी फॉरेस्ट से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन तक सर्विस रोड बनाने का फैसला लिया था, लेकिन इस पर भी काम शुरू नहीं हो सका।
सिटी फॉरेस्ट के पास यू-टर्न का काम शुरू हो गया है। प्राधिकरण हापुड़ चुंगी से एएलटी की तरफ 150 मीटर दूरी पर, यशोदा कट से आगे और एएलटी फ्लाईओवर से पहले, राजनगर रेजिडेंसी से पहले, देविका स्पाईकर और केडब्ल्यू सृष्टि के बीच, मोरटी तिराहे से 100 मीटर आगे परिवर्तन स्कूल के पहले, पक्का यू टर्न बनाएगा।
वाहन चालकों को लाभ होगा
अधिकारी बताते हैं कि सिटी फॉरेस्ट से जीटी रोड स्थित हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन तक सर्विस रोड बनने से वाहन चालकों को फायदा होगा। नंदग्राम की तरफ बनने वाली सर्विस रोड से वाहन चालक सीधे हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन और जीटी पहुंच सकेंगे। इस सर्विस रोड का सबसे अधिक फायदा नंदग्राम, राजनगर एक्सटेंशन और आसपास क्षेत्र में रहने वाली आबादी को होगा।
सात किलोमीटर लंबी होगी
राजनगर एक्सटेंशन में बनने वाली सर्विस रोड करीब सात किलोमीटर लंबी होगी। इस पर करीब दस करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं। इसके लिए प्राधिकरण का इंजीनियरिंग अनुभाग ने सिटी फॉरेस्ट से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन तक जमीन चिह्नित करने का सर्वे किया। यहां प्राधिकरण की करीब आठ मीटर चौड़ी सड़क है, जिस पर यह बनाई जा सकती है। हालांकि सर्विस रोड की चौड़ाई को लेकर अभी मंथन चल रहा है।
-मानवेंद्र सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता, जीडीए, ''राजनगर एक्सटेंशन के जाम की समस्या को देखते हुए योजनाएं बनाई गई है। अब चुनाव के बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके।''