बुजुर्गों को पेंशन से जुड़ी गुड न्यूज, जानें आपके खाते में कब और कितनी आएगी किस्त
बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। इसी माह समाज कल्याण विभाग के माध्यम से 20 हजार से अधिक बुजुर्गों के खातों में पेंशन भेजी जाएगी। पहली दो किस्त पाने वाले लाभार्थियों के खाते में एक हजार रुपये जाएंगे।
नया साल 2024 बुजुर्गों के लिए नई खुशखबरी लेकर आया है। इसी माह समाज कल्याण विभाग के माध्यम से 20 हजार से अधिक बुजुर्गों के खातों में पेंशन भेजी जाएगी। पहली दो किस्त पाने वाले लाभार्थियों के खाते में एक हजार रुपये जाएंगे। वहीं, तीन माह से पेंशन नहीं पाने वालों के खातों में तीन-तीन हजार रुपये भेजे जाएंगे।
प्रदेश सरकार की ओर से बुजुर्गों को हर महीने एक हजार रुपये की पेंशन खातों में भेजी जाती है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि योजना के तहत बुजुर्गों का चयन कर सूची शासन को भेजते हैं। इस समय जिले में वृद्धा पेंशन के 20080 लाभार्थी मौजूद हैं। इनमें से सिर्फ 13276 लाभार्थियों को ही पहली किस्त मिली है। शेष लोग पेंशन नहीं मिलने से परेशान हैं।
अब विभाग ने अधिकांश लाभार्थियों के खातों को आधार से लिंक कराकर सूची शासन को भेज दी है। विभाग ने पेंशन के लिए जिले में सर्वे कराकर नए लाभार्थियों को जोड़ा है। जांच के बाद 3627 पात्रों का चयन करने के बाद सूची शासन को भेजी गई। अब इनकी पेंशन आने लगेगी।
प्रमाणपत्र बनवाने के लिए शुल्क मांगने का आरोप
वहीं, एक अन्य मामले में सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाकर रजिस्ट्रार कानूनगो की थप्पड़ मारने की गूंज अभी शांत नहीं हुई थी। वहीं, मुरादनगर की एक महिला वारिसयान प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तीन माह से तहसील के चक्कर काट रही है। महिला ने लेखपाल पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी पुष्पा देवी ने बताया कि मेरे पिता की मृत्यु सन 2018 में हो गई थी। पिछले दिनों नगर पालिका परिषद में पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। नगर पालिका द्वारा वारिसयान प्रमाण पत्र लाने को कहा। महिला ने बताया कि 19 अक्टूबर 2023 को मोदीनगर तहसील में वारिसयान प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन किया है।
आरोप है कि तीन माह बाद भी लेखपाल ने आवेदन पर रिपोर्ट नहीं लगाई। तीन माह से वह मोदीनगर तहसील के चक्कर काट रही है। लेखपाल के पास काम करने वाला एक लड़का सुविधा शुल्क देने की मांग करता है। कहता है कि जब तक सुविधा शुल्क नहीं मिलेगा, तब तक रिपोर्ट नहीं लगाएंगे। उपजिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल को मौके पर भेजकर रिपोर्ट लगाने को कहा है।