Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Good news for Faridabad lakhs of residents interlocking tiles will be laid in all streets of 10 colonies in smart city

फरीदाबाद के लाखों लोगों के लिए गुड न्यूज, स्मार्ट सिटी में इन 10 कॉलोनियों की गलियां होंगी पक्की

फरीदाबाद में रहने वाले लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर है। फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने स्मार्ट सिटी की 10 कॉलोनियों की गलियां पक्की कर इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने की योजना तैयार की है।

Praveen Sharma फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, Thu, 2 Nov 2023 02:37 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद में रहने वाले लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे से की जा रही उनकी बड़ी मांग अब पूरी होने वाली है। फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने स्मार्ट सिटी की 10 कॉलोनियों की गलियां पक्की कर इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने की योजना तैयार की है। टाइल लगाने का काम इस माह के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। करीब एक करोड़ रुपये के बजट से निगम प्रशासन टाइल लगाने के काम को करवाने जा रहा है।

इन कॉलोनियों की गलियों में बिछेंगी इंटरलॉकिंग टाइल 

नगर निगम प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के वार्ड नंबर-सात में बन्नू धर्मशाला वाली गली, नंगला एंक्लेव पार्ट-एक वार्ड नंबर-नौ, जवाहर कॉलोनी वार्ड नंबर-सात के साथ-साथ जवाहर कॉलोनी में ही अर्जुन पंसारी वाली गली, सेंट्रल अस्पताल वाली गली, डाकघर वाली गली, डबुआ कॉलोनी वार्ड नंबर-10, डबुआ कॉलोनी के ई ब्लॉक में मकान नंबर-835 मकान नंबर-925 तक, डबुआ कॉलोनी के ब्लॉक ए वार्ड नंबर-10, नंगला एंक्लेव पार्ट-दो में सीताराम मंदिर वाली गली, प्रतापगढ़ इलाके में प्रताप चंदीला राजस्व रोड वार्ड नंबर-एक, झाड़सेंतली गांव में वार्ड नंबर-एक डॉ. धर्म सिंह डागर रोड, जीवन नगर गौंछी में गोला चौक से लेकर चंदीला स्कूल वाली गली तक, नगर निगम के वार्ड नंबर-28 के अंतर्गत नहरपार की भारत कॉलोनी की गली नंबर-पांच, ओल्ड फरीदाबाद की भूड़ कॉलोनी में पूजा फर्नीचर वाली गली में इंटरलॉकिंग टाइल लगाई जाएंगी। नगर निगम प्रशासन उपरोक्त 10 कॉलोनियों में टाइल लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। विभाग आठ नवंबर को इंटरलॉकिंग टाइल लगाने वाली कंपनियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर देगा। सारी प्रक्रिया 15 दिन के अंदर पूरी हो जाएगी। इससे उम्मीद है कि इस माह के अंत से उपरोक्त कॉलोनियों की गलियों में टाइल लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

लोग काफी समय से मांग कर रहे थे

कॉलोनियों के लोग करीब दो साल से इन गलियों को बनवाने की मांग कर रहे थे। अब जाकर नगर निगम प्रशासन ने इन गलियों को बनवाने के लिए प्रक्रिया शुरू की है। जीवन नगर निवासी देवी लाल ने बताया कि गोला चौक से चंदीला स्कूल वाली गली करीब दो साल से नहीं बनी है। जीवन नगर का विस्तार हो गया है। नए घर बन रहे हैं। गली न बनने से काफी परेशानी हो रही है। जीवन नगर निवासी राजू खुराना ने बताया कि गोला चौक वाली यह गली करीब एक किलोमीटर लंबी है। इस गली को बनवाने के लिए काफी समय से मांग की जा रही थी। नगर निगम को जल्द से जल्द इस गली को पक्का करना चाहिए।

जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी

इंटरलॉकिंग टाइल लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि बरसात के मौसम में इन गलियों में जलभराव की समस्या ज्यादा नहीं होगी। इंटरलॉकिंग टाइलों की वजह से बारिश का पानी जमीन के नीचे चला जाता है। दूसरा, इनका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इंटरलॉकिंग टाइल पर्यावरण के अनुकूल होती हैं और इनका दोबारा से प्रयोग किया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें