Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Good news for Delhi first section of Janakpuri West to RK Ashram corridor ready under Delhi Metro Phase-4 These areas will benefit

दिल्ली मेट्रो से आई गुड न्यूज, जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम कॉरिडोर का पहला सेक्शन तैयार; इन इलाकों को होगा फायदा

दिल्लीवालों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज है। दिल्ली मेट्रो फेज चार में बन रहे जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक 28.92 किलोमीटर कॉरिडोर का करीब ढाई किलोमीटर हिस्सा परिचालन के लिए तैयार है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान , Sat, 3 Aug 2024 10:16 AM
share Share

दिल्लीवालों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज है। दिल्ली मेट्रो फेज चार में बन रहे जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक 28.92 किलोमीटर कॉरिडोर का करीब ढाई किलोमीटर हिस्सा परिचालन के लिए तैयार है। इस कॉरिडोर पर ट्रायल पूरा हो चुका है, सुरक्षा जांच के लिए मेट्रो रेल सुरक्षा कमिश्नर दौरा भी कर चुके हैं। सीएमआरएस से हरी झंडी मिलते ही परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

मेट्रो आधिकारियों के मुताबिक, अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो 20 अगस्त तक इस कॉरिडोर पर भी मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू होने की संभावना है। मेट्रो फेज चार में जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मौजूदा मजेंटा लाइन (बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिमी) की एक्सटेंशन लाइन है।

इस कॉरिडोर पर जनकपुरी से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो फेज चार में सबसे पहले मंजूर हुई 65.10 किलोमीटर वाले तीन कॉरिडोर का वह पहला हिस्सा होगा, जिस पर परिचालन शुरू होगा। करीब ढाई किलोमीटर का यह हिस्सा अंडरग्राउंड है। इस कॉरिडोर के बनने से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के आस-पास की कॉलोनियां सीधे मेट्रो से सीधे कनेक्ट हो जाएंगी। चूंकि जनकपुरी पश्चिम इंटरचेंज स्टेशन है तो यहां से लोग दूसरी मेट्रो कॉरिडोर से कनेक्ट हो पाएंगे।

मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि परिचालन से पहले मेट्रो रेल सुरक्षा कमिश्नर (सीएमआरएस) जांच करते हैं। इस दौरान सिग्नल प्रणाली, सुरक्षा इंतजाम, नियंत्रण कक्ष से जुड़ी प्रणालियों के अलावा मेट्रो की स्पीड निरीक्षण किया जाता है। सीएमआरएस जनकपुरी पश्चिमी से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन का निरीक्षण कर चुके हैं। अब उनकी तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें