NCR में घर बसाने का सुनहरी मौका, पीएम आवास योजना में जल्द मिलेंगे 508 फ्लैट
जीडीए ने यह प्रोजेक्ट फरवरी 2021 में शुरू किया था। हालांकि शुरुआत में कोरोना महामारी के कारण इस प्रोजेक्ट की रफ्तार धीमी रही थी, लेकिन बाद में प्राधिकरण ने इसके निर्माण कार्य में तेजी लाया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का प्रोजेक्ट मोदीनगर के निवाड़ी में चल रहा है। यहां बनने वाले फ्लैट के 508 पात्रों का चयन कर लिया गया है। अब इन लोगों को इसी साल घर देने की तैयारी है। जीडीए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पांच प्रोजेक्ट में कुल 3,496 मकान तैयार कर रहा है। इनमें से ही एक प्रोजेक्ट मोदीनगर के निवाड़ी में भी चल रहा है। यहां भवनों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है,ताकि यहां भवन जल्द से जल्द तैयार किए जा सके।
जीडीए ने यह प्रोजेक्ट फरवरी 2021 में शुरू किया था। हालांकि शुरुआत में कोरोना महामारी के कारण इस प्रोजेक्ट की रफ्तार धीमी रही थी, लेकिन बाद में प्राधिकरण ने इसके निर्माण कार्य में तेजी लाया है। यहां कुल 528 भवन तैयार कराए जा रहे हैं, जिसके लिए प्राधिकरण ने आवेदन मांगे थे। इस प्रोजेक्ट में भवन लेने के इच्छुक लोगों ने फॉर्म लेकर आवेदन किया था। प्राधिकरण में कुल 800 आवंटियों ने आवेदन किया था, लेकिन सभी के फॉर्म की जांच करने के बाद मात्र 508 आवेदक ही पात्र पाए गए। ऐसे में प्राधिकरण ने इन्हें मकान का आवंटन करने के लिए चयनित कर लिया है। अब इन्हें जल्द ही प्राधिकरण आवंटन पत्र देकर मकान की चाबी देने की तैयारी कर रहा है।
दूसरे विभागों को भी करना है काम
जीडीए अधिकारियों का कहना है कि इन प्रोजेक्ट में बाहरी काम भी होने हैं। निवाड़ी समेत अन्य प्रोजेक्ट में जल निगम, पश्चमांचल क्षेत्र, यूपी राज्य पावर कॉरपोरेशन को बाहरी विद्युतीकरण का काम करना है।
साढे़ तीन हजार मकान बनेंगे
जीडीए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है। इनमें कुल 3,496 मकान बनेंगे। प्राधिकरण ने सभी प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इनका काम तेजी से करने के लिए इसकी निगरानी खुद जीडीए सचिव कर रहे हैं।
कहां कितनी संख्या
योजना मकान
निवाड़ी 528
मधुबन बापूधाम योजना 856
डासना 432
प्रताव विहार 1200
नूरनगर 480
-मानवेंद्र सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता, जीडीए, ''प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रोजेक्ट निवाड़ी में तैयार हो रहा है। वहां कुल 528 फ्लैट बन रहे हैं, जिसमें से 508 आवेदकों को पात्र मानते हुए उन्हें आवंटन कर दिया गया है।''