Hindi Newsएनसीआर न्यूज़girls working in spa center is being pushed in prostitution

NCR के स्पा सेंटर्स में सजे 'सेक्स बाजार', पकड़ी गईं लड़कियों ने बताई अपनी पूरी कहानी

गाजियाबाद में स्पा सेंटरों में महिलाएं नौकरी के बहाने देह व्यापार में धकेली जा रही हैं। हाल में बरामद की गई महिलाओं ने पुलिस को बताया कि स्पा संचालक उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था।

Sudhir Jha नरेश सोलंकी, गाजियाबादMon, 26 June 2023 09:44 AM
share Share

गाजियाबाद में स्पा सेंटरों में महिलाएं नौकरी के बहाने देह व्यापार में धकेली जा रही हैं। अनैतिक देह व्यापार के सामने आए मामलों में अधिकांश महिलाओं ने पुलिस को बताया कि स्पा संचालक उनसे जबरन देह व्यापार कराते हैं। आरोपी द्वारा नौकरी करने आई महिलाओं को लालच देकर और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर देह व्यापार कराया जा रहा था।

जिले के अंदर देह व्यापार के मामलों के भंडाफोड़ में सामने आया है कि स्पा सेंटरों में नौकरी के बहाने महिलाओं और युवतियों को इसमें धकेल दिया जाता है। आरोपी संचालकों द्वारा महिलाओं को लालच दिया जाता है या फिर उनकी अश्लील वीडियो बना ली जाती है। इसके बाद आरोपी उन्हें ब्लैकमेल कर गंदे काम करने के लिए मजबूर करते हैं। आरोपी अनुचित कार्यों से कमाया हुआ धन को खुद लेते हैं और वेश्यावृत्ति करने पर मजबूर की गई महिला को सिर्फ पगार दी जाती है।

डीसीपी को पत्र लिखकर लगाई सहायता की गुहार इंदिरापुरम के जयपुरिया सनराइज प्लाजा के अंदर चल रहे स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ एक पत्र के जरिए हुआ था। आरोपी द्वारा जबरन देह व्यापार में धकेली गई महिला ने डीसीपी ट्रांस हिंडन को पत्र लिखा था। महिला ने बताया था कि वह एक संस्थान से फिजियो नॉर्मल मसाज का डिप्लोमा कर नौकरी के लिए आई थीं। महिला ने बताया था कि इसके बाद आरोपी ने चुपके एक वीडियो बनाकर उसको अश्लील वीडियो में एडिट कर दिया। इसके बाद जब पीड़िता ने नौकरी छोड़ने की धमकी दी तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे जबरन देह व्यापार कराया। इस दलदल में फंसने के बाद पीड़िता ने रेस्क्यू के लिए डीसीपी ट्रांस हिंडन को पत्र लिखा था। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सात महिलाओं को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया गया था।

डेढ़ माह में तीन मामले आए
डेढ़ माह के अंदर तीन जगह छापेमारी कर तीन देह व्यापार के मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 24 मई को लिंक रोड थाना क्षेत्र में स्थित पैसेफिक मॉल पर छापा मारकर स्पा की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था ,14 जून को इंदिरापुरम के जयपुरिया प्लाजा के अंदर चल रहे स्पा सेंटर में छापेमारी कर सात महिला सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस ने जांच में पाया था कि महिलाओं से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। 17 मई को पुलिस ने राजेंद्र नगर में दो महिला सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया था।जब प्रेमी ने ही देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया
पुलिस ने कविनगर क्षेत्र में चल रहे एक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था, जिसमें तीन महिलाओं और दो ग्राहकों को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में पता लगा कि देह व्यापार की पीड़ित तीन महिलाओं में से एक महिला ने बताया कि उसके प्रेमी ने ही उसे देह व्यापार में ढकेल दिया था। महिला ने बताया कि जिससे वह शादी रचाने के सपने देख रही थीं। उसी युवक नें उनकी अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी दे उन्हें देह व्यापार की दलदल में फंसा दिया था। इसके बाद से वह लगभग एक साल से इस दलदल से नहीं निकल पाई थीं।

पुलिस की सख्ती
डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र यादव ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे अनैतिक देह व्यापार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जा रहा है। कईं जगह कार्रवाई कर कईं लोगों को जेल भेजा है। अगर इस प्रकार की कोई सूचना मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

कानून में क्या है सजा का प्रावधान
● वेश्यागृह के संचालन करने के लिए कम से कम एक वर्ष और अधिकतम तीन वर्ष के कारावास तथा दो हजार तक जुर्माने से दंडित किया जा सकता है।

● वेश्यागृह के संचालन के लिए दुबारा पकड़े जाने पर कम से कम दो वर्ष और अधिकतम पांच वर्ष की कारावास और दो हजार रुपए का जुर्माना।

● वेश्यावृत्ति से आजीविका चलाने के लिए बालिग व्यक्ति जानबूझकर वेश्यावृत्ति की आय से आजीविका चलाता है तो दो वर्ष के कारावास अथवा एक हजार रुपए का जुर्माना।

● बाल वेश्यावृत्ति से आजीविका चलाने पर कम से कम 7 वर्ष अधिकतम 10 वर्ष तक के कारावास दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें