कैंसर पीड़ित छात्रा के बैग से निकाल ली दवा, वापस लौटाने के नाम पर स्कूल में छेड़छाड़
आरोप है कि उसके साथ पढ़ने वाले तीन छात्रों ने कैंसर पीड़ित छात्रा के बैग से दवा चुरा ली। दवा लौटाने के नाम पर उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। करीब एक महीने तक आरोपी छेड़छाड़ करते रहे।
फरीदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसके साथ पढ़ने वाले तीन छात्रों ने कैंसर पीड़ित छात्रा के बैग से दवा चुरा ली। दवा लौटाने के नाम पर उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। करीब एक महीने तक आरोपी छेड़छाड़ करते रहे। परेशान होकर उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद महिला थाना सेंट्रल में शिकायत दी गई। पुलिस तीनों नामजद छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 15 साल है। वह शहर में अपने परिवार के साथ रहती है। उसने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके स्कूल के तीन छात्र उसे काफी परेशान करते हैं। उसे गले का कैंसर है। उसके बैग से दवाई चुरा ली गई। उसे वापस करने के नाम पर आरोपियों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोप है कि तीनों छात्र पीड़िता को 29 जून से 20 जुलाई तक परेशान करते रहे। इस बाबत स्कूल प्रबंधन से भी शिकायत की, लेकिन प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे आहत होकर उसने स्कूल जाना छोड़ दिया। साथ ही पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को भी दी। इसके बाद परिजन ने पुलिस में शिकायत दी है।
सेंट्रल थाना के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी छात्रों की जानकारी जुटाई जा रही है। स्कूल प्रबंधन को नोटिस दिया गया है। सोमवार को स्कूल प्रबंधन और पीड़िता का बयान दर्ज किया जाएगा।
22 जुलाई को दर्ज हुआ मामला
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने महिला सेट्रल थाना में 22 जुलाई को शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर होने के चलते इसमें बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जांच में जुट गई है।
काउंसलिंग का बहाना बना पल्ला झाड़ा
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित परिजन ने बताया है कि पीड़िता ने कई बार स्कूल प्रबंधन से शिकायत दी। इस पर भी कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता की क्लास टीचर ने आरोपियेां के काउंसलिंग कराने का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लिया।
छात्रा आत्महत्या की बना रही थी योजना
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपी छात्र स्कूल में उसे लगातार परेशान करते हैं। इससे तंग होकर उसने आत्महत्या करने की योजना तक बना ली थी। 22 जुलाई को मां ने उसे जोर देकर पूछा तो उसने सारी बात बताई।
प्रताड़ना से तंग डीपीएस के छात्र ने की थी आत्महत्या
सहपाठियों के प्रताड़ना के मामले स्मार्ट सिटी में पहले भी सामने आ चुके हैं। पिछले साल फरवरी में डीपीएस में 10वीं में पढ़ रहे एक छात्र ने डिस्कवरी सोसाइटी के 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। आरोप है कि स्कूल में उसे कुछ सहपाठी प्रताड़ित कर रहे थे।
बच्चियों से छेड़छाड़ के इस माह आ चुके छह मामले
शहर में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और रेप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जुलाई में करीब छह ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और रेप की वारदातें हुई है। बीते दिनों सराय ख्वाजा थाना अंतर्गत एक शराबी ने सातवीं कक्षा की छात्रा की छेड़छाड़ के बाद हत्या कर दी थी।
एसपी मोनिका ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। वैसे पुलिस की ओर से स्कूलों में लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। साथ ही स्कूल प्रबंधन के साथ छात्र-छात्राओं को जागरूक भी किया जा रहा है।