Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad Wave City 4000 buyers will get possession of their plots

गाजियाबाद वेव सिटी के 4000 खरीदारों को मिलेगा प्लॉट पर कब्जा, नई डीपीआर को लेकर GDA करेगा बैठक

गाजियाबाद वेव सिटी के चार हजार खरीदारों को भूखंड की रजिस्ट्री कराकर कब्जा देने की तैयारी की जा रही है। इसकी संशोधित डीपीआर के लेआउट को लेकर इस हफ्ते प्राधिकरण में बैठक होगी, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया

Praveen Sharma गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, Mon, 20 May 2024 01:40 PM
share Share

गाजियाबाद की वेव सिटी के प्लॉट खरीदारों के लिए गुड न्यूज है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण चार हजार खरीदारों को प्लॉट की रजिस्ट्री कराकर कब्जा देने की तैयारी कर रहा है। इसकी संशोधित डीपीआर के लेआउट को लेकर इस हफ्ते प्राधिकरण में बैठक होगी, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।

उत्पल चड्ढा हाईटेक डेवलपर्स प्रा. लि. गाजियाबाद (वेव सिटी) परियोजना में 20 हजार से अधिक परिवार रहते हैं, जबकि कई निवेशक यहां निवेश भी कर रहे हैं। लैंड यूज चेंज फीस के 401 करोड़ रुपये के एवज में इतनी कीमत की जमीन बैंक गारंटी के रूप में बंधक रखकर वेव सिटी की संशोधित डीपीआर 3786.79 एकड़ जमीन पर स्वीकृत की गई है।

अब संशोधित डीपीआर के अनुसार लेआउट को मंजूरी देने की तैयारी है। इस संबंध में इस हफ्ते जीडीए सचिव ने बैठक भी बुलाई है, जिसमें लेआउट की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। प्राधिकरण से लेआउट को मंजूरी मिलने से खरीदारों को फायदा होगा।

जॉगिंग ट्रैक के साथ 50 से अधिक पार्क भी बनेंगे

संशोधित लेआउट के अनुसार वेव सिटी में सेंट्रल पार्क समेत 50 से अधिक पार्क होंगे। इसमें 6.5 एकड़ का सेंट्रल पार्क विकिसत किया जा चुका है। साथ ही चार किलोमीटर लंबा जॉगिंग ट्रैक भी विकसित किया गया है। नहर के पास विकसित इन पार्क में हरियाली का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इनमें व्यायाम, पैदल सैर और विभिन्न खेलों के लिए स्थान चिह्नित किया जाएगा। इसके अलावा यहां स्मार्ट डस्टबिन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

टाउनशिप में सभी सुविधाएं होंगी 

लेआउट में इस टाउनशिप में आवासीय क्षेत्र के साथ ही हरियाली पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे प्रदूषण कम होगा और चिलचिलाती गर्मी में छाया भी मिलेगी। सौर ऊर्जा, वर्षाजल संचयन, स्मार्ट बिन, ग्रीन बिल्डिंग प्रैक्टिस, ऊर्जा कुशल उपकरण और नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों को अमल में लाया जाएगा। टाउनशिप में स्मार्ट होम्स निर्माण में सस्टेनेबल सामग्री इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि यहां रहने वाले लोगों को इसका फायदा मिले।

जीडीए के सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि वेव सिटी के संशोधित ले-आउट के परीक्षण करने के लिए कमेटी बनाई गई है। आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए इस हफ्ते बैठक बुलाई गई है।

प्लॉट खरीदार हिमांशु गर्ग ने कहा कि मैं नोएडा में नौकरी करता हूं। वेव सिटी में प्लॉट है। इसके लेआउट को स्वीकृति मिलने से प्लॉट की रजिस्ट्री कराकर मकान बनाया जा सकेगा।

प्लॉट खरीदार रोहित शर्मा ने कहा कि वेव सिटी में प्लॉट लिया था। यह क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है। यहां का वातावरण भी बेहतर है। प्लॉट की रजिस्ट्री कराके मकान बना सकेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें