Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad traffic police personnel dragged about 2kms on car bonnet by two suspects in Indirapuram

गाजियाबाद में कंझावला जैसा कांड, कार से टक्कर मार ट्रैफिक पुलिस कर्मी को बोनट पर 2 KM तक घसीटा

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कार सवार युवकों ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। टक्कर में पुलिसकर्मी उछलकर कार के बोनट पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने कार को दो किलोमीटर तक दौड़ाते रहे।

Praveen Sharma गाजियाबाद | हिन्दुस्तान, Sun, 5 Feb 2023 09:21 AM
share Share

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में कार सवार युवकों ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। टक्कर में पुलिसकर्मी उछलकर कार के बोनट पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने कार को दो किलोमीटर तक दौड़ाया। इस दौरान उन्होंने एक मोटर साइकिल को भी टक्कर मारी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया है।

संजयनगर निवासी अंकित कुमार यादव ने बताया कि वह ट्रैफिक पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। वह शुक्रवार शाम 4 बजे इंदिरापुरम स्थित शिप्रा कट पर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ड्यूटी दे रहे थे, तभी नेशनल हाईवे नौ से इंदिरापुरम की ओर आ रही एक कार को उन्होंने रोकने का इशारा किया। कार चालक नहीं रुका तो वह आगे आकर कार को रोकने लगे। इसके बाद चालक ने उन्हें जान से मारने की नीयत से कार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी उछलकर कार के बोनट पर जा गिरा। आरोपियों ने इसके बाद भी कार को नहीं रोका और दौड़ा दिया। पुलिसकर्मी इस दौरान कार के बोनट पर पड़ा रहा। आरोपियों ने कार को लगभग दो किलोमीटर तक भगाया।

पीछा कर आरोपियों को दबोचा : इसके बाद आरोपियों ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिसमें पुलिसकर्मी कार के बोनट से नीचे गिर गया। इस दौरान पीछा कर रहे साथी पुलिसकर्मियों ने कार सवार युवकों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान मकनपुर निवासी अभि त्यागी और सोनीपत हरियाणा निवासी अक्षित त्यागी के रूप में हुई है। दोनों अरोपी आपस में रिश्तेदार हैं।

ये धाराएं लगाईं   

पुलिस ने इस मामले में हत्या के मकसद से हमला करना, दुर्घटना करना, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचान की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में आरोपियों की कार को सीज किया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें