Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad to become IT Hub 65 proposals signed ahead of Global Investors Summit in UP new projects in IT sector

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मलेन में बड़ी सौगात, IT हब बनेगा गाजियाबाद; इन प्रोजेक्ट्स में निवेश का करार

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मलेन में गाजियाबाद को IT सेक्टर में व्यापक निवेश मिलने की संभावना है। अबतक 65 MoU पर करार हो चुका है। गाजियाबाद में मेरठ रोड पर डाटा सेंटर भी बनाया जाना है।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, गाजियाबादFri, 10 Feb 2023 09:01 AM
share Share

लखनऊ में आज से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जाएगा। इस समिट में गाजियाबाद में होने वाले निवेश को भी शामिल किया जाएगा। जिले में 3,259 इन्वेस्टर्स करीब 1.19 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इससे आने वाले सालों में जनपद की सूरत बदल जाएगी। जहां जिले में विकासत की गति को रफ्तार मिलेगी, आईटी सेक्टर का हब बनेगा।

लखनऊ में 10 से 12 फरवरी 2023 में प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन हो रहा है। इसमें विभिन्न विभागों के जरिये 26 क्षेत्रों में निवेश करने वाले प्रोजेक्ट शामिल किए जाएंगे। इसमें छोटे बड़े उद्योग, आईटी व इलेक्ट्रानिक सेक्टर, टाउनशिप, ग्रुप हाउसिंग, अस्पताल, इंजीनियरिंग व प्रबंधन शिक्षा संस्थान, एनर्जी, औद्योगिक विकास प्राधिकरण, इंफ्रास्ट्रेक्चर एंड इंडस्ट्रीयल डवलपमेंट डिपार्टमेंट, एमएसएमई एंड एक्सपोर्ट प्रमोशन, हैंडलूम एंड टेक्सटाइल, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, एजूकेशन, अर्बन डवलपमेंट विभाग, ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म, आईटी विभाग, उद्यान, एक्साइज आदि क्षेत्र में निवेश होगा है। इससे छह लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लोहिया नगर के हिंदी भवन में किया जाएगा। इसकी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके प्रसारण के वक्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल होने का आमंत्रित किया गया है। उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने बताया कि जनपद से होने वाले निवेश को लेकर सभी उत्साहित हैं। 

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कुल 67 निवेश प्रस्ताव आए हैं। इन इकाइयों के जरिए 533 करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्रस्तावित है। 65 कंपनियों के साथ करार भी हो चुका है। आईटी से जुडी कई कंपनियां स्थापित की जाएंगी। वहीं, मेरठ रोड पर गाजियाबाद का पहला डाटा सेंटर खुलेगा। डाटा सेंटर कई अन्य कंपनियों को सेवा प्रदान करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें