Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad : mother son killed after wrong side driving alto car hits scooty on delhi meerut expressway

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड दौड़ती कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, हरिद्वार से लौट रहे मां-बेटे की मौत; देखें VIDEO

गाजियाबाद में रविवार देर रात दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में दौड़ रही एक आल्टो कार ने स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मारी। हादसे में घायल मां-बेटे ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Praveen Sharma गाजियाबाद। योगेंद्र सागर, Mon, 22 July 2024 02:10 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद में रविवार देर रात दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में दौड़ रही एक आल्टो कार ने स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मां-बेटे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह पूरा हादसा एक्सप्रेसवे पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह दुर्घटना वेव सिटी थानाक्षेत्र में महरौली गांव के सामने हुई थी।

गाजियाबाद पुलिस ने सेक्टर-12 टीचर कॉलोनी विजयनगर निवासी आरोपी चालक देवदत्त को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों की पहचान दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र के विनोद नगर निवासी 20 वर्षीय यश गौतम पुत्र योगेंद्र कुमार और उनकी 40 वर्षीय मां मंजू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

हरिद्वार से गंगा स्नान करके आ रहे थे मां-बेटा

पुलिस के मुताबिक, यश रविवार को अपनी मां के साथ स्कूटी से गंगा स्नान करने हरिद्वार गया था। वहां से लौटते वक्त वह मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चढ़ गया और दिल्ली की तरफ जाने लगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर दोपहिया और तीन पहिया वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित हैं, इसके बावजूद स्कूटी सवार मां-बेटा एक्सप्रेसवे के रास्ते घर लौट रहे थे।

इकलौता बेटा था यश, पिता रहते हैं परिवार से अलग

परिजनों के मुताबिक, यश अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। यश के पिता कई वर्षों से परिवार से अलग रहते हैं, जबकि यश करीब 14 साल से दिल्ली में अपनी मां के पास रहता था। हादसे में मां-बेटे की मौत के बाद मामा ही पूरे मामले की पैरवी कर रहे हैं।

गलती से एक्सप्रेसवे पर चढ़ा तो मोड़कर उल्टी दौड़ा दी कार

पुलिस के मुताबिक, ऑल्टो चालक देवदत्त विजयनगर में क्लीनिक चलाता है। रविवार रात वह पत्नी के साथ घर लौट रहा था। वह भोजपुरी इंटरचेंज से मेरठ एक्सप्रेसवे पर चढ़ा और विजयनगर जाने के लिए उसे डसना कट से एनएच-नौ पर उतरना था, लेकिन गलती से मेरठ एक्सप्रेसवे पर ही चलता गया। शाहपुर बम्हैटा अंडरपास के ऊपर पहुंचने पर उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने एक्सप्रेसवे पर ही गाड़ी मोड़कर गलत दिशा में दौड़ा दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें