गाजियाबाद : वकीलों ने काम रोककर कोर्ट के गेट पर लगाए ताले, हापुड़ रोड किया जाम
गाजियाबाद कचहरी में गुरुवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के बाद शुक्रवार को भी अदालत में काम नहीं होने दिया गया। वकीलों ने कोर्ट परिसर में जाने वाले फरियादियो को प्रवेश नहीं करने दिया।...
गाजियाबाद कचहरी में गुरुवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के बाद शुक्रवार को भी अदालत में काम नहीं होने दिया गया। वकीलों ने कोर्ट परिसर में जाने वाले फरियादियो को प्रवेश नहीं करने दिया। इसके साथ ही कोर्ट में जाने वाले चैनल गेट पर ताले भी लटका दिए।
बार एसोसिएशन के सचिव विश्वास त्यागी के नेतृत्व में वकीलों का एक समूह नारेबाजी करते हुए हापुड़ रोड तक पहुंच गया और सड़क जाम कर दी। उसके बाद वकील एकत्र होकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे।
गाजियाबाद : गुस्साए वकीलों ने कोर्ट में चौकी इंचार्ज को धुना, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
वकीलों की मांग है कि जब तक एसपी सिटी आकाश तोमर का तबादला नहीं हो जाता तब तक कचहरी में काम नहीं होने दिया जाएगा। वकीलों का आरोप है कि गुरुवार को कचहरी परिसर में वकीलों पर लाठीचार्ज एसपी सिटी के आदेश पर ही किया गया था।
गौरतलब है कि गुरुवार को गाजियाबाद में अपने साथी की पिटाई से गुस्साए जनपद न्यायालय के वकील गुरुवार को हड़ताल पर चले गए। आरोपी पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर वकीलों ने पहले एसएसपी ऑफिस के सामने हंगामा किया। साथ ही सड़क जाम करने का भी प्रयास किया। इससे से भी जब वकीलों का मन नहीं भरा तो बाद में कचहरी चौकी इंचार्ज की पिटाई कर दी और एसपी सिटी से अभद्रता की गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया था।
वकीलों का आरोप है कि बुधवार शाम जनपद न्यायालय परिसर में प्रैक्टिस करने वाला एक वकील विजय नगर क्षेत्र के एक ढाबे पर खाना खा रहा था। इस दौरान खाने की गुणवत्ता को लेकर वकील और ढाबा संचालक में कहासुनी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस वकील को अपने साथ थाने ले गई। वकील का आरोप है कि उसने ही 100 नंबर पर कॉल किया था और पुलिस उसी को उठाकर थाने ले गई। साथ ही उसकी पिटाई भी की।