Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ghaziabad jaipuriya mall prostitution women were forced police arrest four

गाजियाबाद के बड़े मॉल में होता था देह व्यापार, महिलाओं से जबरन कराते थे गंदा काम; चार अरेस्ट

इंदिरापुरम पुलिस ने बुधवार को जयपुरिया मॉल में चल रहे स्पा सेंटर की आड़ में महिलाओं से जबरन देह व्यापार कराने का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने छापेमारी कर सात महिलाओं को बचाया और परिजनों के हवाले कर दिया।

Sneha Baluni संवाददाता, ट्रांस हिंडनThu, 15 June 2023 06:43 AM
share Share

इंदिरापुरम पुलिस ने बुधवार को जयपुरिया मॉल में चल रहे स्पा सेंटर की आड़ में महिलाओं से जबरन देह व्यापार कराने का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने छापेमारी कर सात महिलाओं को बचाया और परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने दो ग्राहकों के अलावा स्पा सेंटर के दो मालिकों को भी गिरफ्तार किया। स्पा सेंटर के मालिकों के खिलाफ मानव तस्करी और जबरन देह व्यापार कराने का केस दर्ज किया गया है।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक जयपुरिया मॉल के पास जयपुरिया सनराइज प्लाजा में चल रहे पाखी स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार की शिकायत मिली थी। पुलिस ने बुधवार दोपहर तीन बजे स्पा सेंटर पर छापा मारा तो वहां सात महिलाएं, दो ग्राहक और दो मालिक मिले। 

पूछताछ में पता चला कि महिलाओं से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। इसके बाद स्पा सेंटर के मालिकों और ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया गया। स्पा सेंटर के मालिकों की पहचान इंदिरापुरम फेस-तीन निवासी अमित और रिंकू के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई हैं। स्पा सेंटर में आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।

नौकरी से निकालने की धमकी देकर देह व्यापार में धकेला 

पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वह सैलरी पर काम करतीं हैं। नौकरी से निकालने की धमकी देकर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जाता है। मजबूरियों के चलते महिलाओं को स्पा सेंटर मालिकों की बात मानते हुए देह व्यापार में उतरना पड़ा। बात न मानने पर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती थी।

19 दिन पहले पैसेफिक मॉल में पकड़े थे नौ स्पा सेंटर 

पुलिस ने 26 मई को पैसेफिक मॉल में नौ स्पा सेंटरों पर छापा मारा था। पुलिस ने यहां से कुल 99 लोगों को पकड़ा था, जिनमें 60 युवतियां, 39 युवक शामिल थे। अनैतिक देह व्यापार का आरोप लगा था। यहां शराब व आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ था। 11 मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें