Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad Harnandipuram Township Rapid Survey will be done GDA will make final report by September end

Ghaziabad Harnandipuram : हरनंदीपुरम टाउनशिप के लिए होगा रैपिड सर्वे, जीडीए सितंबर तक करेगा यह काम

गाजियाबाद के हरनंदीपुरम टाउनशिप विकसित करने के लिए अब रैपिड सर्वे होगा। इसमें मौके का सत्यापन किया जाएगा, साथ ही जरूरी बिंदुओं की जांच होगी। टाउनशिप की आउटर बाउंड्री वॉल भी चिह्नित की जाएगी।

Praveen Sharma गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, Wed, 7 Aug 2024 07:32 AM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के हरनंदीपुरम टाउनशिप विकसित करने के लिए अब रैपिड सर्वे होगा। इसमें मौके का सत्यापन किया जाएगा, साथ ही जरूरी बिंदुओं की जांच होगी। टाउनशिप की आउटर बाउंड्री वॉल भी चिह्नित की जाएगी। जीडीए की सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में राजनगर एक्सटेंशन के पास 541 हेक्टेयर में हरनंदीपुरम नाम की टाउनशिप विकसित करने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई। अब बोर्ड बैठक के मिनट्स आने के बाद टाउनशिप को परवान चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए प्राधिकरण सबसे पहले जिस क्षेत्र में टाउनशिप प्रस्तावित है, वहां का रैपिड सर्वे कराएगा।

जीडीए अधिकारी बताते हैं कि अभी तक सैटेलाइट सर्वे के आधार पर ही टाउनशिप का प्रस्ताव तैयार किया गया है, लेकिन अब बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इसका रैपिड सर्वे कराया जाएगा। इसमें मौके पर जाकर सबसे पहले टाउनशिप की आउटर बाउंड्री को चिह्नित किया जाएगा। इसके बाद आउटर बाउंड्री के अंदर की जमीन का मौके पर निरीक्षण किया जाएगा। यह भी देखा जाएगा कि आउटर बाउंड्री के अंदर आने वाली किसी खसरा या गाटा संख्या पर कोई विवाद तो नहीं है।

यह सर्वे सितंबर महीने तक पूरा कर पूरी रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। वहीं, इस भूमि के सर्किल रेट आदि की प्रक्रिया पर भी मंथन किया जाएगा। इसके बाद टाउनशिप का टेंडर निकालकर डिटेल सर्वे भी कराया जाएगा, जिसमें जरूरी सुविधाएं और आने वाली दिक्कत जैसे हाईटेंशन लाइन, नाला, नाली आदि की पूरी जानकारी ली जाएगी। 

यहां बनेगी टाउनशिप

राजनगर एक्सटेंशन की 45 मीटर आउटर रिंग रोड और पाइपलाइन मार्ग के बीच टाउनशिप बसाई जाएगी। साथ ही आरआरटीएस दुहाई स्टेशन से केवल तीन किलोमीटर दूरी होगी। इसमें छोटे-बड़े सभी तरह के आवासीय, व्यावसायिक भूखंड होंगे। साथ ही स्कूल, अस्पताल, मॉल, आईटी पार्क आदि भी बनेंगे। यह ग्राम मथुरापुर, नंगला फिरोज मोहनपुर, शमशेर, चम्पत नगर, भनैड़ा खुर्द, शाहपुर मोरटा, मोरटा, भोवापुर की कुल क्षेत्रफल 541.65 हेक्टेयर भूमि पर बसाई जाने का प्रस्ताव है।

जीडीए सचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा, ''बोर्ड बैठक के मिनट्स आने के बाद हरनंदीपुरम टाउनशिप विकसित करने के लिए रैपिड सर्वे कराया जाएगा। इसमें मौके का सत्यापन किया जाएगा। साथ ही टाउनशिप की आउटर बाउंड्रीवाल भी चिह्नित की जाएगी।'' 

अगला लेखऐप पर पढ़ें