Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad GDA new housing scheme : make your dream of home and business come true GDA will sell plots in these areas

NCR में घर और कारोबार का सपना करें साकार, GDA गाजियाबाद में इन जगहों पर देगा प्लॉट खरीदने का मौका

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के प्लॉट खरीदने का मौका मिलने जा रहा है। प्राधिकरण जुलाई के दूसरे हफ्ते से अपनी विभिन्न योजनाओं में खाली पड़ी संपत्तियों पर बोली लगवाकर बेचेगा।

Praveen Sharma गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, Fri, 21 June 2024 08:14 AM
share Share

एनसीआर में अपना घर बसाने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के प्लॉट खरीदने का मौका मिलने जा रहा है। प्राधिकरण जुलाई के दूसरे हफ्ते से अपनी विभिन्न योजनाओं में खाली पड़ी संपत्तियों पर बोली लगवाकर बेचेगा। इसमें दो हजार वर्ग मीटर से बड़े और छोटे 250 से अधिक आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक भूखंड शामिल हैं।

जीडीए की विभिन्न योजनाओं में 250 से अधिक आवासीय, व्यवसायिक और औद्योगिक भूखंड रिक्त हैं। इसके अलावा सामुदायिक भवन समेत अन्य संपत्ति भी मौजूद है। इन सभी को बेचने या लीज पर देने की प्राधिकरण ने तैयारी की है। प्राधिकरण जुलाई महीने के दूसरे हफ्ते से नीलामी के जरिये इन्हें बेचेगा। यह नीलामी लोहियानगर के हिंदी भवन में आयोजन की जाएगी। इसमें 150 से अधिक आवासीय, 100 से अधिक व्यवसायिक व अन्य औद्योगिक भूखंड शामिल किए गए हैं। इनकी जानकारी प्राधिकरण की बेवसाइट पर दी जाएगी। इच्छुक व्यक्ति इन्हें प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे। फिर अपनी पसंद का भूखंड खरीदने के लिए नीलामी प्रक्रिया में शामिल हो सकता है।

जीडीए के अधिकारी बताते हैं कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में कई भूखंड खाली हैं। इन्हें बेचने की तैयारी की गई है। इन्हें नीलामी प्रक्रिया में शामिल कर बेचा जा रहा है। ताकि इन्हें खरीदने के इच्छुक खरीदार बोली लगाकर खरीद सके। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रिक्त पड़ी संपत्तियों को बेचने के लिए जुलाई महीने में नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यहां हैं रिक्त भूखंड

मधुबन बापूधाम योजना, गोविंदपुरम, नंदग्राम, इंदिरापुरम योजना, इंद्रप्रस्थ योजना, तुलसी निकेतन, कौशांबी योजना, कोयल एंक्लेव योजना, वैशाली योजना, कर्पूरीपुरम योजना, स्वर्णजयंतीपुरम योजना, प्रताप विहार योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं, जिनमें रिक्त भूखंड मौजूद हैं।

वेबसाइट पर जानकारी

जीडीए की वेबसाइट पर विभिन्न योजनाओं में रिक्त पड़े भूखंडों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही यह भी बताया गया है कि इच्छुक व्यक्ति किस तरह नीलामी में शामिल हो सकते हैं। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि इच्छुक खरीदार पहले भूखंड देखकर उसे पसंद कर सकेंगे।

ऐसे हैं भूखंड

जीडीए के अधिकारी बताते हैं कि नीलामी में आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक भूखंड शामिल हैं। इसके अलावा 12 ग्रुप हाउसिंग, कंवीनियेंट शॉपिंग भूखंड, सामुदायिक केंद्र, अस्पताल, आवासीय भूखंड, दुकान सहित अन्य संपत्तियां शामिल हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें