UP Nikay Chuav 2023 : यूपी निकाय चुनाव में NOTA दबाएं, गाजियाबाद की सोसाइटियों में लगे पोस्टर
गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक टाउनशिप की 29 सोसाइटी में नगर निकाय चुनाव में नोटा (NOTA) दबाने के पोस्टर लगाए गए हैं। लोगों में टाउनशिप की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर नाराजगी है।
गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक टाउनशिप की 29 सोसाइटी में नगर निकाय चुनाव में नोटा (NOTA) दबाने के पोस्टर लगाए गए हैं। लोगों में टाउनशिप की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर नाराजगी है। उनका कहना है कि तीन बार निकाय चुनाव होने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है और न ही अभी तक सुविधाएं मिली हैं। ऐसे में यहां के चार हजार वोटर ने किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देने का निर्णय लिया है। लोगों ने रोड कनेक्टिविटी, गंगा जल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट समेत 6 मुद्दे उठाए हैं।
फेडरेशन ऑफ क्रॉसिंग रिपब्लिक एओए के अध्यक्ष उज्जवल मिश्रा का कहना है कि साल 2010 में टाउनशिप को बसाया गया। इसके बाद तीन बार नगर निकाय चुनाव समेत विधानसभा और लोकसभा के चुनाव हुए। प्रत्याशी चुनाव में वोट मांगने समय वादे करते हैं, लेकिन बाद में समस्याओं का समाधान नहीं होता। क्रॉसिंग रिपब्लिक को एनएच-नौ से जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण होना था, लेकिन अभी तक भी नहीं हुआ। रोजाना लाखों लोग जाम की समस्या से जूझते हैं।
इसके अलावा टाउनशिप और आसपास के क्षेत्रों में गंगा जल की आपूर्ति होनी थी, लेकिन अभी भी भूजल पर निर्भर हैं, जिससे यहां का भूजल स्तर लगातार गिर रहा है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा नहीं है, जिससे यहां के लोगों को दिल्ली-नोएडा जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोग इस बार निकाय चुनाव में नोटा का बटन दबाकर विरोध करेंगे।
- उज्ज्वल मिश्रा (अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ क्रॉसिंग रिपब्लिक एओए) ने कहा कि क्रॉसिंग रिपब्लिक और आसपास के लोग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। चुनाव के दौरान वादे होते हैं, लेकिन समाधान नहीं। इस बार ‘नोटा’ दबाकर विरोध करेंगे।
-सुमित श्रीवास्तव (महासचिव, जीएच-7) ने कहा कि फायर स्टेशन का निर्माण अभी तक नहीं कराया गया, जिससे आगजनी होने पर बड़ी घटना होने की संभावना बनी रहती है। सड़क चौड़ीकरण बड़ा मुद्दा है।