Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad doctor receives beheading threat from USA number

'तेरा भी कन्हैया जैसा हाल कर देंगे...'; गाजियाबाद के डॉक्टर को अमेरिकी नंबर से मिली सिर कलम करने की धमकी

गाजियाबाद में रहने वाले डॉ.अरविंद ने बताया कि कॉलर से उनकी पांच मिनट से अधिक बात हुईं। इस दौरान वह उन्हें लगातार मारने की धमकी देता रहा। आरोप है कि सात सितंबर को एक बार फिर उसी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई।

Praveen Sharma गाजियाबाद | हिन्दुस्तान, Mon, 12 Sep 2022 06:40 PM
share Share

हिंदू संगठनों का समर्थन करने पर गाजियाबाद के सिहानी गेट क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर को सिर कलम करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। डॉक्टर के मुताबिक, वॉट्सऐप कॉल पर आरोपियों ने कहा कि तेरी रेकी कर ली गई है। तुझे सीएम, पीएम और यति नरसिंहानंद भी नहीं बचा पाएंगे। घटना के संबंध में पीड़ित डॉक्टर ने सिहानी गेट थाने में शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लोहिया नगर की अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले डॉ. अरविंद वत्स अकेला ने बताया कि उनका लोहिया नगर चौकी के पास क्लीनिक है, जहां वह करीब 24 साल से प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसके साथ ही वह कई हिंदू संगठनों से भी जुड़े हैं। वह हिंदू स्वाभिमान मंच के यूपी और बिहार प्रभारी भी हैं। इस संगठन के संरक्षक डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी हैं।

डॉ. अरविंद का कहना है कि सबसे पहले एक सितंबर की रात को उनके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से दो बार वॉट्सऐप कॉल आई। उस समय वह सो रहे थे, लिहाजा कॉल रिसीव नहीं कर सके। देर रात उन्होंने मिस कॉल देखी तो नंबर डायल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई।

आरोप है कि दो सितंबर को उनके पास उसी नंबर से दोबारा वॉट्सऐप कॉल आई। कॉलर ने उनका नाम लेते हुए धमकाया कि तू बहुत से हिंदू संगठनों और हिंदू संप्रदाय के लिए काम करता है, इसलिए तेरा सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। लगातार तेरी रेकी की जा रही है। कोई भी उसे नहीं बचा पाएगा।

कन्हैया लाल और डॉ. उमेश का हवाला दिया

डॉ. अरविंद ने बताया कि कॉलर से उनकी पांच मिनट से अधिक बात हुईं। इस दौरान वह उन्हें लगातार मारने की धमकी देता रहा। आरोप है कि सात सितंबर को एक बार फिर उसी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। साथ ही उन्हें किसी व्यक्ति के तीन फोटो भी भेजे गए। यह फोटो कमर से नीचे पैरों की हैं।

सिहानी गेट एसएचओ नरेश कुमार शर्मा का कहना है कि अमेरिका के नंबर से धमकी दी गई है। केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें