कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट वापस लेने के लिए आरोपी के सामने रखी ये अनोखी शर्त
अपनी तरह के एक अनोखे फैसले में गाजियाबाद की एक अदालत ने एक आरोपी के खिलाफ जारी किए गए गिरफ्तारी के वारंट को इस शर्त पर वापस ले लिया कि आरोपी पांच पौधे लगाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी...
अपनी तरह के एक अनोखे फैसले में गाजियाबाद की एक अदालत ने एक आरोपी के खिलाफ जारी किए गए गिरफ्तारी के वारंट को इस शर्त पर वापस ले लिया कि आरोपी पांच पौधे लगाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गाजियाबाद जिले के अतिरिक्त जिला सरकारी कांउसलर (एडीजीसी) राजीव कुमार ने अपने आदेश के पालन के संबंध में एक हलफनामा दाखिल करने का आदेश भी दिया।
विशेष न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक) राकेश वशिष्ठ ने लोनी निवासी राजू उर्फ कल्लू के खिलाफ एक नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के चार साल पुराने मामले में पिछले छह महीने से ट्रायल के दौरान उपस्थित न होने के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया था।
आरोपी ने गुरुवार को अदालत में एक अर्जी दाखिल कर वारंट वापस लिए जाने की गुजारिश की, जिसके बाद अदालत ने उसे पांच पौधे लगाने का आदेश दिया और साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश भी दिया कि आदेश का पालन किया गया है।