Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad Court recalls arrest warrant orders planting of saplings

कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट वापस लेने के लिए आरोपी के सामने रखी ये अनोखी शर्त

अपनी तरह के एक अनोखे फैसले में गाजियाबाद की एक अदालत ने एक आरोपी के खिलाफ जारी किए गए गिरफ्तारी के वारंट को इस शर्त पर वापस ले लिया कि आरोपी पांच पौधे लगाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी...

गाजियाबाद । एजेंसी Sat, 9 March 2019 04:59 PM
share Share

अपनी तरह के एक अनोखे फैसले में गाजियाबाद की एक अदालत ने एक आरोपी के खिलाफ जारी किए गए गिरफ्तारी के वारंट को इस शर्त पर वापस ले लिया कि आरोपी पांच पौधे लगाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गाजियाबाद जिले के अतिरिक्त जिला सरकारी कांउसलर (एडीजीसी) राजीव कुमार ने अपने आदेश के पालन के संबंध में एक हलफनामा दाखिल करने का आदेश भी दिया।

विशेष न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक) राकेश वशिष्ठ ने लोनी निवासी राजू उर्फ कल्लू के खिलाफ एक नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के चार साल पुराने मामले में पिछले छह महीने से ट्रायल के दौरान उपस्थित न होने के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया था।

आरोपी ने गुरुवार को अदालत में एक अर्जी दाखिल कर वारंट वापस लिए जाने की गुजारिश की, जिसके बाद अदालत ने उसे पांच पौधे लगाने का आदेश दिया और साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश भी दिया कि आदेश का पालन किया गया है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें