Hindi Newsएनसीआर न्यूज़GFlyover collapses in Gurugram s Pataudi inaugurated in September last year

गुरुग्राम: पटौदी में फ्लाईओवर धंसा, बीते साल सितंबर में हुआ था उद्घाटन

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पटौदी में शनिवार को पटौदी-रेवाड़ी पर पहाड़ी गांव स्थित फ्लाईओवर धंसने से फ्लाईओवर में एक बड़ा छेद हो गया। इसके बाद फ्लाईओवर से यातायात को बंद करवाना पड़ा। पहाड़ी गांव स्थित...

Praveen Sharma गुरुग्राम। मुख्य संवाददाता, Sat, 7 March 2020 04:05 PM
share Share

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पटौदी में शनिवार को पटौदी-रेवाड़ी पर पहाड़ी गांव स्थित फ्लाईओवर धंसने से फ्लाईओवर में एक बड़ा छेद हो गया। इसके बाद फ्लाईओवर से यातायात को बंद करवाना पड़ा। पहाड़ी गांव स्थित इस फ्लाईओवर का उद्घाटन 6 सिंतबर, 2019 को तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया था। गुरुवार और शुक्रवार को हुई बारिश के कारण फ्लाईओवर के धंसने के बाद सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या विधानसभा चुनाव में से पहले इसका उद्घाटन जल्दबाजी में किया गया था या फिर घटिया निर्माण हुआ।

गौरतलब हो कि गुरुग्राम में इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग-48 का हिस्सा है, उसका हीरो होंडा फ्लाईओवर भी धंस चुका है। अभी तक उसकी मरम्मत भी नहीं हो पाई। उसके ऊपर से भी संचालन बंद है। लोक निर्माण विभाग के गुरुग्राम सर्किल के अधीक्षण अभियंता राजीव यादव ने बताया कि यह फ्लाईओवर कम आरओबी है जोकि पटौदी-रेवाड़ी लाइन पर बना है। उन्होंने बताया कि चार साल से इसका निर्माण हो रहा था और यह पिछले साल अगस्त में बनकर तैयार हुआ था। यादव ने बताया कि इसे संरचनागत खामी हुई। इसके चलते एक तरफ बड़ी मात्रा में मिट्टी निकल गई है और सड़क धंस गई है, यादव ने कहा कि विभागीय निरीक्षण में खामी का पता लगाकर इसे ठीक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर यातायात रोका गया है, जिसे मरम्मत के बाद ही शुरू किया जाएगा। 

20 करोड़ रुपये का खर्च

मनोहर लाल सरकार के पिछले कार्यकाल में लोक निर्माण मंत्री रहे राव नरबीर सिंह ने 6 सितंबर 2019 को धनकोट व पहाड़ी गांवों में लगभग 30 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्धघाटन किया और लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 सितंबर को रोहतक में होने वाली विजय संकल्प रैली का निमंत्रण भी दिया था, तब उन्होंने बताया था कि 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए गांव पहाड़ी में दो लेन का आरओबी/फ्लाईओवर बनाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें