Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gaurav Chandel Murder Case: Noida police Have No Clue of Killers Yet

गौरव चंदेल मर्डर केस : पुलिस के हाथ खाली, कमिशनर और आईजी ने जांच की कमान संभाली

गौरव चंदेल हत्याकांड को लेकर राजनीति शुरू होने के साथ ही पुलिस और प्रशासन पर भी इस केस को जल्द से जल्द सुलझाने का दबाव बढ़ गया है। हालांकि, के हाथ अब तक खाली हैं। इसी का नतीजा है कि इस...

Praveen Sharma नोएडा | मुख्य संवाददाता, Fri, 10 Jan 2020 05:10 PM
share Share

गौरव चंदेल हत्याकांड को लेकर राजनीति शुरू होने के साथ ही पुलिस और प्रशासन पर भी इस केस को जल्द से जल्द सुलझाने का दबाव बढ़ गया है। हालांकि, के हाथ अब तक खाली हैं। इसी का नतीजा है कि इस मामले की जांच के लिए मेरठ मंडल की कमिश्नर अनीता मेश्राम और आईजी घटनास्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने इस हत्याकांड की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली और गौरव के हत्यारों को जल्द तलाश करने के आदेश दिए।

जानकारी के मुताबिक, गौर सिटी निवासी गौरव चंदेल की हत्या के मामले में नोएडा पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। अभी तक पुलिस को हत्यारों के संबंध में कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस की चार टीमें लगातार साक्ष्य जुटाने के प्रयास में लगी हैं। डॉग स्कवायड और मेटल डिटेक्टर के साथ आठवीं बार घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद भी पुलिस को कुछ नहीं मिला है।

गुरुग्राम की कंपनी में प्रबंधक गौरव चंदेल की सोमवार की रात में कार और अन्य कीमती सामान लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गौरव की हत्या के बाद से ही पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। लेकिन अभी तक भी पुलिस इस मामले में कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है और अधिकारी जांच चलने की ही बात कर रहे हैं। गौरव से लूटी गई गाड़ी, मोबाइल फोन और लैपटॉप को भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। गुरुवार को सीओ बिसरख के साथ पहुंचे डॉग स्कवायड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मेटल डिटेक्टर से आसपास के क्षेत्र को खंगाला लेकिन वहां से कुछ भी पुलिस को नहीं मिला।

गौरव को इंसाफ के लिए कैंडल मार्च निकाला

नोएडा/ग्रेटर नोएडा। गौरव चंदेल हत्याकांड में परिवार को न्याय दिलाने के लिए गुरुवार की शाम ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कैंडल मार्च निकाला गया है। कैंडल मार्च में हजारों लोग शामिल हुए। वी वांट जस्टिस, जस्टिस फॉर गौरव चंदेल जैसे स्लोगन कैंडल मार्च में गूंजते रहे। गौर सिटी चौराहे पर लोगों ने गौरव चंदेल के परिवार की ओर से चार मांगें रखी हैं।

खुलासा नहीं तो आंदोलन होगा

नोएडा। गौर सिटी निवासी मैनेजर गौरव चंदेल की हत्या का मामला अब सियासी रंग लेने लगा है। गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और दो दिन में मामले का खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ गौर सिटी में गौरव चंदेल के घर पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की।

आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे

नोएडा। भाजपा के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। दोनों नेताओं ने कहा कि प्रदेश से उनके साथ है। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर भी पार्टी के नेताओं के साथ पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके बीच पहुंचे। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके बीच पहुंचे। आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें