Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gaurav Chandel Murder Case : Bisarkh Police Station SHO and 3 Sub Inspector Suspended

गौरव चंदेल मर्डर केस : लापहवाही में SHO और 3 सब इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में जांच के दौरान पुलिसकर्मियों की कथित लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक समेत छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड...

Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा | एजेंसी , Sat, 11 Jan 2020 12:59 PM
share Share

नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में जांच के दौरान पुलिसकर्मियों की कथित लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक समेत छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया और एक अन्य को लाइन हाजिर किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के मीडिया प्रभारी शिवांग शेखर ने बताया कि थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक, सब इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर, सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार और सब इंस्पेक्टर मानसिंह समेत छह पुलिस वालों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। घटना की जांच रिपोर्ट में इन पुलिसकर्मियों की कथित लापरवाही की बात सामने आई थी। क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट के बाद पुलिस वालों पर कार्रवाई की गई है।

गौरव चंदेल छह जनवरी को गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा में अपने घर लौट रहे थे। नोएडा के हिंडन नदी के पास पृथला चौक पर अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और उनकी कार व लैपटॉप आदि लूट कर भाग गए।

मेरठ क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आलोक कुमार तथा मण्डलायुक्त अनीता मेश्राम ने शुक्रवार को गौरव चंदेल के परिजनों से मुलाकात की, जहां चंदेल के परिवार वालों ने मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर शिकायत की। मामले पर संज्ञान लेते हुए आईजी ने इस मामले की जांच ग्रेटर नोएडा के डीएसपी राजीव कुमार सिंह को सौंप दी।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि घटना वाले दिन थाना बिसरख पुलिस ने सीमा विवाद के चलते उनकी रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उन्हें नोएडा के थाना फेस-3 में भेज दिया, जिसके कारण समय रहते चंदेल की तलाश नहीं हो पाई।

परिजनों ने बताया कि अगली सुबह पांच बजे उन्हें चंदेल लहूलुहान अवस्था में परथला चौक के पास मिले और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें