आईफोन की वजह से तिहाड़ में गैंगवार, खुद बनाए चाकू और सुए से गोगी गैंग के गुर्गे पर टिल्लू गिरोह का हमला
तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार हुई है। टिल्लू गैंग के बदमाशों ने जेल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे गोगी गिरोह के गैंगस्टर पर हमला कर दिया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने पीड़ित को बचाया।
सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली दिल्ली की तिहाड़ जेल में बुधवार दोपहर एक बार फिर गैंगवार की वारदात सामने आई है। टिल्लू गैंग के बदमाशों ने जेल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे गोगी गिरोह के गैंगस्टर पर हमला कर दिया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने पीड़ित को बचाया और तुंरत अस्पताल में भर्ती किया, जहां से उसे डीडीयू रैफर कर दिया गया।
फिलहाल, डीडीयू अस्पताल में भर्ती हितेश की स्थिति स्थिर बनी हुई है। मामले में हरिनगर थाना पुलिस ने हत्या प्रयास की धारा में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि 2019 में बवाना इलाके में हुई हत्या के मामले में हितेश को गिरफ्तार किया गया था। उसे जेल नंबर तीन में रखा गया है। बुधवार दोपहर जेल कर्मचारी उसे लेकर अस्पताल की ओपीड़ी में गए थे। जहां पहले से गौरव लोहार और गुरिंदर मौजूद थे। दोनों ने खुद बनाए चाकू और सुए से हितेश पर हमला कर दिया।
ओपीडी में मौजूद क्यूआरटी के सदस्यों ने बीच बचाव किया और हितेश को आपातकालीन विभाग में पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीडीयू अस्पताल में रैफर कर दिया गया। मामले की सूचना जेल प्रशासन ने हरिनगर थाना पुलिस को दी। हरिनगर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जेल सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपी हितेश पर कई दिन से नजर रखे हुई थे। उन्हें पहले से पता था कि गुरुवार को हितेश को ओपीडी लेकर जाना है, जिसके चलते दोनों ने खुद जेल में ही नुकीले हथियार बनाए थे। सूत्रों ने बताया कि क्यूआरटी की तैनाती की वजह से हितेश की जान बच गई।
राहुल के आईफोन से वारदात की साजिश रची
तिहाड़ जेल में बुधवार को हुई गैंगवार की वजह जेल में दो दिन पहले बरामद हुआ एक आईफोन है। इस आईफोन का इस्तेमाल जेल नंबर तीन में बंद गैंगस्टर राहुल काला कर रहा था। जेल प्रशासन ने सोमवार को जांच अभियान चलाया था। इसमें राहुल के पास से यह फोन बरामद हुआ। इसी फोन का इस्तेमाल गत दिनों अलीपुर में हुए गैंगवार और तिलक नगर में हुई फायरिंग की साजिश रचने के लिए किया था। राहुल काला कुख्यात गैंगस्टर नवीन बाली का छोटा भाई है। बाली और राहुल गैंगस्टर नीरज बावनिया के साथ काम करते हैं। बाली भी तिहाड़ की जेल नंबर 2 में बंद है। सूत्रों ने बताया कि बाली ने ही राहुल के लिए फोन का इंतजाम करवाया था, ताकि जेल में रहकर वह बाहर गैंग चला सके।