Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gangster neeraj bawana distance itself from burger king shootout not part of himanshu bhau gang

हिमांशु से मेरा लेना-देना नहीं, नीरज बवाना ने बर्गर किंग गोलीबारी से बनाई दूरी; गैंगस्टर्स की दोस्ती में फूट?

दिल्ली के बर्गर किंग आउटलेट में हुई गोलीबारी को लेकर दिल्ली पुलिस गहनता से जांच कर रही है। वहीं जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना ने खुद को इससे अलग किया है। उसका कहना है कि हिमांशु से मेरा वास्ता नहीं।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीTue, 2 July 2024 10:31 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित बर्गर किंग आउटलेट में हुई गोलाबारी कोलेकर दो गैंगस्टर्स की दोस्ती में फूट पड़ गई है। लेड डॉन अनु ने प्रतिद्वंदी गैंग के सदस्य अमित जून को मिलने बुलाया और दो शूटर्स ने 35 से ज्यादा गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। हत्याकांड के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पोस्ट में हिमांशु भाऊ ने इसमें अपनी और तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना की संलिप्तता बताई थी। हालांकि अब बवाना ने इससे घटना से किनारा कर लिया है। सोमवार को बवाना ने एक पोस्ट में कहा कि उसका हिमांशु या उसके किसी साथी से कोई लेना-देना नहीं है। जिससे माना जा रहा है कि दोनों की दोस्ती में दरार आ गई है। वहीं दिल्ली पुलिस पोस्ट की जांच कर रही है।

दोस्ती में फूट पड़ी

पोस्ट को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बवाना को जेल में फोन तक पहुंच मिल सकती है। यह पता लगाया जा रहा है कि इसे उसने या उसके साथी ने लिखा है। एक अधिकारी ने कहा कि भाऊ हमेशा कौशल, बंबीहा, नवीन और बवाना गैंग से जुड़ा रहा है। पिछले महीने हुई अमित जून की हत्या के बाद यह पोस्ट लिखी गई है। घटना के तुरंत बाद भाऊ ने सोशल मीडिया पर मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। अधिकारी ने बताया, 'बर्गर किंग हत्याकांड के तुरंत बाद, बवाना को जेल से हिरासत में लिया गया और उसकी संलिप्तता के बारे में पूछताछ की गई। हो सकता है कि वह इस अलायंस से खुद को दूर रखना चाहता हो।'

नीरज बवाना ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा

नीरज बवाना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं नीरज बवाना आज अपनी लाइफ कू सबसे पहली पोस्ट डाल रहा हूं और सभी को यह बताना चाहता गूं कि मेरा हिमांशु भाऊ से और उसके गैंग के किसी भी आदमी से वास्ता नहीं हैं। मैंने आजतक कोई गैंग नहीं बनाया है और ना मेरे (मामा काला असोदिया) ने बनाया। हम दोनों ने आज तक सिर्फ भाईचारा बनाया है। अगर हिमांशु भाऊ या उसका गैंग मेरे नाम से कोई भी क्राइम करता है तो मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं।'

तिहाड़ में बंद है बवाना

पुलिस ने बताया कि बवाना फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है, जबकि भाऊ, जो पिछले महीने राजौरी गार्डन में बर्गर किंग फायरिंग-हत्या मामले सहित कई मर्डर केस में वांटेड है, के बारे में कहा जाता है कि वह 2021 या 2022 से अमेरिका में छिपा हुआ है। हत्या के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। भाऊ गिरोह से जुड़ी मुख्य आरोपी अनु धनखड़ सहित दोनों शूटर्स की तलाश अभी भी जारी है। अनु ने ही मृतक जून को मिलने के लिए बर्गर किंग आउटलेट में बुलाया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें