Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gangster kala jathedi get parole due to his mother died to consumed pesticide

काला जठेड़ी की मां ने संदिग्ध परिस्थितियों में पिया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में मौत

Gangster Kala Jathedi Mother Died: गैंगस्टर काला जठेड़ी उर्फ संदीप की मां की मौत हो गई है। बताया जाता है कि उसने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पर्दाथ पी लिया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Krishna Bihari Singh राजन शर्मा, नई दिल्लीWed, 3 July 2024 07:28 PM
share Share

गैंगस्टर काला जठेड़ी उर्फ संदीप की मां की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, काला जठेड़ी की मां ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ पी लिया था। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उसकी मौत हो गई है। मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

फिलहाल पुलिस काला जठेड़ी की मां की मौत की घटना की जांच कर रही है। गैंगस्टर तिहाड़ जेल में बंद है। हाल ही में लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से उसने शादी की थी। काला जठेड़ी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। दिल्ली पुलिस ने उस पर महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) लगाया हुआ है। मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गैंगेस्टर काला जठेड़ी को छह घंटे की पैरोल मिली है।

काला जठेड़ी की मां कमला देवी की डेड बॉडी का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदीप उर्फ काला जठेड़ी कल अपनी मां कमला देवी के अंतिम संस्कार यात्रा में शामिल होगा। इससे पहले वह अपनी शादी के लिए जेल से बाहर आया था। हरियाणा के सोनीपत जिले के निवासी काला जठेड़ी के खिलाफ हत्या, अपहरण, लूट, फिरौती, जमीन कब्जाने समेत बड़ी संख्या में केस दर्ज हैं।

तिहाड़ जेल में बंद काला जठेड़ी एक बार हरियाणा पुलिस की हिरासत से भी फरार हो चुका है। इस दौरान उसके गिरोह के बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया था और उन पर गोलियां चलाई थी। इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने उस पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाकर 7 लाख कर दी थी। उसकी पत्नी लेडी डॉन अनुराधा चौधरी खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

साल 2021 में काला जठेड़ी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में गोलीबारी की थी। इस हमले में काला जठेड़ी ने दिल्ली पुलिस की हिरासत से कुलदीप फज्जा नाम के शख्स को छुड़ाने में कामयाब रहा था। बाद में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ एक मुठभेड़ में फज्जा मारा गया था। दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, काला जठेड़ी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें