Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gang war again in Delhi: Manjeet Mahal s partner Rinku was shot in broad daylight in Najafgarh incident captured in CCTV

दिल्ली में फिर गैंगवारः नजफगढ़ में मंजीत महल के साथी टिंकू को दिनदहाड़े गोली से उड़ाया, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

रोहिणी कोर्ट में हुए गैंगवार के बाद 72 घंटे बाद सोमवार शाम को दिल्ली फिर गैंगवार की वारदात सामने आई है। नजफगढ़ में नंदू गैंग के शूटरों ने कार सवार युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है। मारा गया 28...

Yogesh Yadav नई दिल्ली लाइव हिन्दुस्तान, Mon, 27 Sep 2021 11:23 PM
share Share

रोहिणी कोर्ट में हुए गैंगवार के बाद 72 घंटे बाद सोमवार शाम को दिल्ली फिर गैंगवार की वारदात सामने आई है। नजफगढ़ में नंदू गैंग के शूटरों ने कार सवार युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है। मारा गया 28 वर्षीय दिवांश उर्फ टिंकू खरब मंजीत महाल गैंग से जुड़ा हुआ था। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची छावला थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में समाने आया है कि मारे गए टिंकू पर दिल्ली के विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज थे। घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।

पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मृतक टिंकू खरब अपने परिवार के साथ मुंढेला खुर्द गांव में रहता था। टिंकू ने कक्षा 12 तक पढ़ाई की थी और वर्तमान में कोई काम नहीं करता था। उन्होंने बताया कि पीसीआर को सूचना मिली थी कि खैरा मोड़ के पास गोलियां चली हैं। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो सफेद रंग की आई 20 कार में चालक सीट पर बैठे युवक को गोली मारी गई हुई थी, जिससे उसकी मौत हो चुकी थी। करीब आठ राउंड गोलियां यहां बदमाशों ने चलाई।

मौके से पुलिस को एक पिस्तौल भी मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्राथमिकत जांच में सामने आया कि हमलावर बदमाश भी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से टिंकू की कार का पीछा कर रहे थे। इन्होंने टिंकू की कार का पहले पीछा किया। फिर खैरा मोड़ से थोड़ी दूर पर ओवरटेक करते हुए इसकी कार का रास्ता रोका। इसके बाद कार से दो बदमाश निकले और दो तरफ से गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक बदमाश ने कुछ गोलियां कार के सामने से चलाई गई, शीशे को बेधती हुई टिंकू को लगी।

वहीं कुछ गोलियां कार के दरवाजे के शीशे पर भी चलाई गई। गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच जब तक लोगों को कुछ समझ में आता तब तक दोनों बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। इस बीच पुलिस को राहगीरों ने घटना की जानकारी दी। करीब छह गोलियां टिंकू को लगी हैं। टिंकू जाफरपुर के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज है। टिंकू हत्या के चंद घंटों बाद ही वारदात का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस का कहना है कि इस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पहचान का काम किया जा रहा है। आरोपियों ने तीन लोग शामिल थे। दो लोगों ने टिंकू पर हमला किया है। जबकि एक गाड़ी में ही बैठा हुआ था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें