G-20 के सामान पर चोरों की नजर, लाइट-बैटरी-सरिया चुराया; ITPO ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा लेटर
राजधानी में होने जा रहा जी-20 शिखर सम्मेलन देश के लिए गौरव की बात है। लेकिन कुछ लोग आयोजन स्थल से सामान चोरी कर मर्यादा तोड़ रहे हैं। आईटीपीओ ने दिल्ली पुलिस से 24 घंटे सुरक्षा मांगी।
राजधानी में होने जा रहा जी-20 शिखर सम्मेलन देश के लिए गौरव की बात है। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के स्वागत के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं, लेकिन यह बेहद शर्मनाक है कि कुछ लोग आयोजन स्थल से सामान चोरी कर मर्यादा तोड़ रहे हैं। यही वजह है कि भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ने दिल्ली पुलिस से 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
प्रगति मैदान स्थित जी-20 आयोजन स्थल में हो रही चोरी को रोकने के लिए आईटीपीओ अधिकारियों ने वहां तीन शिफ्ट में 180 पुलिसकर्मियों को तैनात करने की आवश्यकता बताई है। उन्होंने कहा कि यहां न केवल रात बल्कि दिन में भी चोरी की घटनाएं हो रही हैं। यहां से कई बार लाइट, बैटरी, निर्माण कार्य की सामग्री आदि चुराई जा चुकी हैं। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन चोर नहीं पकड़े गए हैं। अगले कुछ सप्ताह में आयोजन स्थल को तैयार करना है, जिसको लेकर तेजी से काम चल रहा है, परंतु चोरी की वजह से अधिकारी परेशान हैं।
महंगी चीजों पर नजर
आयोजन को भव्य बनाने के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए महंगी टाइल्स समेत अन्य सामान लाया गया है, लेकिन उन पर चोरों की नजर है। बताया जा रहा है कि चोर सरिया भी चुरा ले गए हैं, जिनकी कीमत हजारों में है।
सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा
बताया इन घटनाओं को लेकर 19 जून को आईटीपीओ अध्यक्ष प्रदीप सिंह खरोला की तरफ से दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखा गया था। इसके माध्यम से उन्होंने वहां हो रही चोरी की घटनाओं के साथ आईटीपीओ में अवैध तरीके से प्रवेश कर रहे लोगों को लेकर चिंता जताई है। वहां कई बार बाहरी लोग आईटीपीओ कर्मचारियों द्वारा पकड़े गए हैं। यह सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं। आईटीपीओ अध्यक्ष की तरफ से आयोजन स्थल पर 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
हर शिफ्ट में साठ जवान तैनात हों
बीते सप्ताह इस मुद्दे को लेकर आईटीपीओ अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के बीच बैठक हुई थी। इसमें आईटीपीओ अधिकारियों ने कम से कम 180 पुलिसकर्मियों को तीन शिफ्ट में तैनात करने की मांग रखी है। उनका मानना है कि जी-20 के प्रमुख आयोजन स्थल की सुरक्षा में प्रत्येक शिफ्ट में कम से कम 60 पुलिसकर्मी तैनात होने चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस पर फिलहाल विचार कर रहे हैं।
पहले भी लग चुके हैं दाग
वर्टिकल गार्डन बदहाल हुए
प्रदूषण से के लिए दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर वर्टिकल गार्डन बनाए गए थे। लाजवंती गार्डन और मुनिरका फ्लाईओवर के नीचे बने वर्टिकल गार्डन देखरेख के अभाव में पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। इनमें लगे फूल-पौधे सूख चुके हैं। कुछ के गमले भी चोरी हो चुके हैं।
स्मार्ट सड़कों पर लगातार सेंधमारी
दिल्ली सरकार ने चिराग दिल्ली में लोगों की सुविधा के लिए स्मार्ट सड़क बनाई थी। यहां आप हरियाली के बीच आराम से घूम सकते हैं। साथ ही, सेल्फी प्वॉइंट पर सेल्फी भी ले सकते हैं। यहां से हैरानी वाली खबर तब आई जब पता चला कि इस स्मार्ट सड़क से लाखों के पौधे और गमले धीरे-धीरे चोरी हो रहे हैं। कुछ लोग सीसीटीवी में कैद भी हुए। इनकी शिकायत पुलिस में की गई है।
सड़कों से सामान उखाड़ा
दिल्ली में 2010 के दौरान हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान खेल गांव और उसके आसपास सौंदर्यीकरण का काफी काम हुआ था। खेल खत्म होने के बाद चोर सड़कों से काफी सामान उखाड़कर ले गए थे।