दिल्ली में छात्रों को तोहफा, नामी कोचिंग संस्थानों में अब मुफ्त में करेंगे NEET-JEE की क्लास
बता दें कि NDMC ने इसके लिए एक टेंडर जारी करते हुए छात्रों को National Eligibility-cum Entrance Test and Joint Entrance Examination (JEE) की तैयारी कराने वाले कोचिंग केंद्रों से आवेदन मांगा है।
अब दिल्ली के छात्रों को NEET और JEE की तैयारी कराने वाली नामी कोचिंग सेंटरों में मुफ्त पढ़ाई का मौका मिलेगा। मेधावी छात्रों को यह बेहतरीन तोहफा देने के लिए New Delhi Municipal Council (NDMC) ने जबरदस्त प्लान तैयार किया है। NDMC ने एनईईटी और जेईई की तैयारी करने वाले मशहूर कोचिंग संस्थानों से टाई-अप करने का प्लान बनाया है। इसके बाद न्यू दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल अपने स्कूलों तथा नवयुग स्कूलों में पढ़ने वाले 100 मेधावी छात्रों को इन कोचिंग संस्थान में मुफ्त में पढ़ाई करने का मौका देगी। इन स्कूलों में पढ़ने वाले ग्यारहवीं के छात्रों को 2 साल इंटिग्रेटड कोचिंग का मौका मिलेगा।
NDMC ने इसके लिए एक टेंडर जारी करते हुए छात्रों को National Eligibility-cum Entrance Test and Joint Entrance Examination (JEE) की तैयारी कराने वाले कोचिंग केंद्रों से आवेदन मांगा है। एक अधिकारी ने बताया कि JEE और NEET के लिए 50-50 छात्रों को कोचिंग के लिए इनरॉल किया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ है कि पहले वर्ष में 100 छात्र JEE-NEET कोचिंग के लिए इनरॉल होंगे और हर साल यह संख्या बढ़ती भी जाएगी। निविदा के आधार पर जिन कोचिंग संस्थानों को चुना जाएगा वो ग्यारहवीं और बारहवीं के 100 छात्रों को शॉटलिस्ट करने के लिए उनकी स्क्रीनिंग करेंगे।
अधिकारी ने कहा, 'शॉट लिस्ट किए गए छात्र इन कोचिंग संस्थानों में ऑफलाइन मोड में पढ़ाई करेंगे। कोचिंग पार्टनर इन छात्रों को संस्थान में चल रहे क्लास में ही शामिल करेंगे। इसलिए NDMC स्कूल के छात्रों के लिए अलग से कोई बैंच नहीं चलेगा।' अधिकारी ने कहा कि इस स्कीम के तहत चुने गए छात्रों के बीच कोचिंग संस्थान कोई अंतर नहीं करेंगे और छात्र सीधे उनके जरिए इनरॉल होंगे। कोचिंग संस्थान को इन छात्रों को स्टडी मटेरियिल उपलब्ध करवाना होगा। इसके अलावा मॉक टेस्ट और जाने-माने मनौवैज्ञानिक से साइकोलॉजी सेशन भी करवाना होगा।
NDMC की तरफ से कहा गया है कि कोचिंग सेंटर छात्रों को अप-टू-डेट स्टडी मटेरियल अलावा तैयारी से जुड़ी अन्य सबी चीजें मुहैया कराएंगे। कोचिंग सेंटरों के लिए अहम शर्त यह है कि इन कोचिंग सेंटरों की कम से कम एक शाखा दिल्ली में संचालित होनी चाहिए। NDMC के क्षेत्रों में चलने वाले ऐसे संस्थानों को प्राथमिकता दी जाएगी। इनमें लाइब्रेरी समेत अन्य सभी आधारभूत संरचनाएं होनी चाहिए।