Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Four people injured due to fire at two different places in Delhi

दिल्ली में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने से चार लोग झुलसे

राजधानी दिल्ली में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने से चार लोग झुलस गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने समय रहते घटनास्थल पर पहुंचकर जल्द ही आग पर काबू पा लिया। दिल्ली के उत्तम नगर स्थित एक घर में...

Praveen Sharma नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान टीम , Tue, 14 Jan 2020 12:36 PM
share Share

राजधानी दिल्ली में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने से चार लोग झुलस गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने समय रहते घटनास्थल पर पहुंचकर जल्द ही आग पर काबू पा लिया।

दिल्ली के उत्तम नगर स्थित एक घर में आग लगने से एक लड़की सहित चार लोग झुलस गए। दिल्ली दमकल विभाग (डीएफएस) को सोमवार देर रात 12 बजे आग लगने की जानकारी मिली। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि माना जा रहा है कि गैस सिलेंडर लीक होने से विस्फोट हुआ होगा और इससे आग लगी होगी।

डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि घायलों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरती (14) 10 प्रतिशत, राजेन्द्र (40) 40 प्रतिशत, पप्पू (42) 25 प्रतिशत और बाबू लाल (40) 25 प्रतिशत तक झुलस गए हैं।

जूता निर्माण फैक्ट्री में आग लगी

वहीं, पश्चिमी दिल्ली में लॉरेंस रोड पर स्थित जूता निर्माण फैक्ट्री में मंगलवार सुबह आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल विभाग ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर मिली और दमकल की 26 गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें