Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Four men gets life imprisonment for the murder of a female artist

महिला कलाकार की हत्या के जुर्म में चार साथियों को आजीवन कारावास

हरियाणा में जींद की एक अदालत ने महिला कलाकार की हत्या के जुर्म में चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा चारों पर 23-23 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।  जींद...

Praveen Sharma जींद | एजेंसी , Thu, 9 Jan 2020 07:11 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा में जींद की एक अदालत ने महिला कलाकार की हत्या के जुर्म में चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा चारों पर 23-23 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। 

जींद जिले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय पराशर की अदालत ने जागरण में पार्वती तथा राधा का किरदार निभाने वाली एक कलाकार की हत्या के जुर्म में चार युवकों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार, न्यू शिवपुरी कॉलोनी निवासी मनीष ने 20 जून 2017 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी 16 वर्षीय बहन जागरण में निकाली जाने वाली झांकियों में पार्वती तथा राधा का किरदार निभाती थी। 15 जून की रात को साथी कलाकार शुभम व दीपक जागरण का नाम लेकर मनीष की बहन शालू को अपने साथ ले गए थे, जिसके बाद शालू घर वापस नहीं लौटी।

परिजनों ने लड़की घर न लौटने पर शुभम व उसके साथियों से संपर्क साधा तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उलटे शालू के परिजनों को धमकी दी गई। इस पर शालू के भाई मनीष ने हत्या की आशंका जताते हुए शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शुभम समेत उसके तीन साथियों को पकड़कर पूछताछ की तो शालू की हत्या का खुलासा हो गया। 

शालू की हत्या तेजधार हथियार से गला तथा पेट पर वार कर की गई थी और शव गड्ढा खोदकर दबाया गया था। शहर थाना पुलिस ने मनीष की शिकायत पर आरोपियेां के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें