Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Four children drowned while bathing in a pond in Katni district of Madhya Pradesh

कटनी में तालाब में नहाने गए 4 बच्चों की डूबकर मौत, स्थानीयों की मदद से पुलिस ने निकाला शव

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के नैगवा गांव में तालाब में नहाने गए 4 बच्चों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीयों की मदद से बच्चों के शव को बाहर निकाला है। बच्चों की उम्र 12-13 साल थी।

Abhishek Mishra एएनआई, कटनीMon, 14 Aug 2023 11:22 AM
share Share

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में तालाब में नहाने गए 4 बच्चों की डूबकर मौत हो गई। स्लीमनाबाद पुलिस थाने के अधिकारियों के मुताबिक घटना रविवार को नैगवा गांव में हुई। सभी बच्चों की उम्र 12-13 साल के करीब थी। पुलिस ने गांव वालों की मदद से शव निकाल लिया है। 

मृतक बच्चों की पहचान शशि प्रताप सिंह, सौर्य सिंह, मयंक यादव और धर्मवीर वंशकार के रूप में की गई है। सभी की उम्र 12 से 13 साल के बीच है। पुलिस के मुताबिक स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए स्लीमनाबाद स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। 

दुखद घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। एसडीएम बहोरीबंद प्रदीप मिश्रा ने कहा, "गांव से 3 से 4 किलोमीटर दूर स्थित एक तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। तालाब की गहराई अधिक थी और बच्चे नहाते वक्त आगे बढ़ गए। जिस वजह से ये घटना हुई।"

एसडीएम ने कहा, "सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार, हम उनके परिवारों को अंतिम संस्कार करने के लिए 4000 रुपये प्रदान करेंगे और कल शाम तक 4 लाख रुपये की सहायता भी दी जाएगी।"

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें