Hindi Newsएनसीआर न्यूज़fire continues to rage at a factory in ghaziabad dasna since morning crore of rupees goods burns

गाजियाबाद: 12 घंटे बाद भी नहीं बुझी फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, करोड़ों का सामान राख

गाजियाबाद के जासना स्थित एक फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग पर 12 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। बताया जा रहा है कि आग की इस घटना में गोदाम में रखा करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया है। घटना जिले के...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, गाजियाबादFri, 6 Nov 2020 10:30 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के जासना स्थित एक फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग पर 12 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। बताया जा रहा है कि आग की इस घटना में गोदाम में रखा करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया है। घटना जिले के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना स्थित पुराने टोल टैक्स के पास की है। शुक्रवार की सुबह यहां स्थित एक फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। इसकी सूचना सुरक्षा गार्डों ने तुरंत संचालक, फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने आग बुझाने में लग गई। हालांकि अभी भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।

डासना में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे पुराने टोल टैक्स के पास एक फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की कुछ ही पलों में धुएं का गुब्बार आसमान पर काले बादलों की तरह दिखाई देने लगा। आग लगनी की सूचना जैसे ही क्षेत्र में फैली तो हर तरफ अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने आग लगने की सूचना फैक्ट्री संचालक, पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों को वहां से दूर हटवाया। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाना का प्रयास किया।

— ANI UP (@ANINewsUP) November 6, 2020

आग लगने वाले गोदाम के आसपास भी काफी फैक्ट्री हैं। ऐसे में आग के फैलने का डर हर किसी को सता रहा था, लेकिन दमकलकर्मियों ने आग को फैलने नहीं दिया। सूत्रों का कहना है कि इस गोदाम में पेपर रोल रखे है, जिनमें आग लगी है। बताते हैं कि इसमें करोड़ों का माल रखा था, जो जलकर राख हो गया है। एसएचओ राघुवेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पर तुरंत उसे बुझाने का प्रयास किया गया। इसमें जानहानि का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें