Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Fire broke out in Sales Tax building at ITO area of Delhi No casualties reported

दिल्ली : ITO स्थित सेल्स टैक्स ऑफिस की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल ने किया काबू 

दिल्ली के आईटीओ के पास स्थित सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, और दमकल की गाड़ियों ने समय रहते मौके पर पहुंच कर आग को...

नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान टीम Thu, 21 Nov 2019 02:20 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के आईटीओ के पास स्थित सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, और दमकल की गाड़ियों ने समय रहते मौके पर पहुंच कर आग को काबू कर लिया। 

आग लगने की सूचना दिल्ली दमकल मुख्यालय को सुबह करीब 8.36 बजे मिली। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक विपिन कैंटल ने बताया कि आग बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर स्थित एक छोटे कमरे में लगी थी। धुंआ उठने पर आग लगने का पता चला। जिस कमरे में आग लगी, वह बहुत ही छोटा है। इस कमरे में ऑफिस का ही सामान रखा रहता है।

आग की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय दमकल अधिकारी राजेंद्र अटवाल पांच दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंच गए और 8.55 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक विपिन कैंटल ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट सामने आई है। हालांकि, विस्तृत जांच अभी जारी है। कैंटल के मुताबिक, जिस वक्त आग लगने की घटना घटी, उस समय कमरा बंद था। ऑफिस भी नहीं खुला था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें