दिल्ली के नरेला में फैक्ट्री में कैसे लगी आग, बुझाने में जुटीं 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां; वीडियो
बता दें कि दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगी आग को काबू करने की लगातार कोशिश की जा रही है। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि फैकट्री मे्ं यह आग कैसे लगी है।
दिल्ली के नरेला इलाके में भीषण आग लगी है। बताया जा रहा है कि नरेला इलाके में स्थित एक रबर फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगी आग को काबू करने की लगातार कोशिश की जा रही है। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि फैकट्री मे्ं यह आग कैसे लगी है। इस अगलगी में जानमाल के नुकसान को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहं आई है। दमकल विभाग की टीम आग बुझआने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग लगने के बाद वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई। आग की लपटें वहां साफ नजर आ रही थीं। बताया जा रहा है कि आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी। इस अगलगी का एक वीडियो सामने आया है।
न्यूज एजेंसी ANI ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें नजर आ रहा है कि एक फायर कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि रबर फैक्ट्री के अंदर से धुआं निकल रहा है औऱ फायर कर्मचारी किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर, एसके दुआ ने कहा, 'हमें करीब साढ़े बारह बजे सूचना मिली थी। इसी के मुताबिक दमकल विभाग की गाड़ियों को भेजा गया था। अब आग पर काबू पा लिया गया है। 25-26 फायर टेंडर काम कर रहे हैं। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पूरी तरह से आग के बुझने के बाद अब इसकी जांच करेंगे।'