नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटीं दमकल की 24 गाड़ियां
दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना मिली है। यहां एक जूता बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली। कोई हताहत नहीं।
दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना मिली है। यहां एक जूता बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली। दमकल विभाग की 24 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हातहत होने की खबर नहीं है। बीती रात दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में आग की सूचना मिली थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गई थीं। आग पर काबू पाने के लिए लगी गाड़ियों से राहत मिली है। यहां जूता बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई थी। जिसके बाद उसे बुझा लिया गया। इस मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
उत्तर दिल्ली के नरेला इलाके में जूते बनाने के एक कारखाने में भीषण आग लग गई। हालांकि, अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक, दमकल कर्मियों को सोमवार रात 10.32 बजे जूता बनाने वाली इकाई में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया और आग पर अगले दिन सुबह 7.15 बजे काबू पा लिया गया।