Hindi Newsएनसीआर न्यूज़father threw 3 yearl old daughter in canal told wife himself then ran away

मैंने बेटी को नहर में फेंक दिया; पति की बात सुन शोर मचाने लगी पत्नी; निर्दयी बाप हुआ फरार

फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। एक निर्दयी पिता ने अपनी तीन साल की बेटी को नहर में फेंक दिया। इसके बाद घर आया तो पत्नी ने बच्ची के बारे में पूछा तो अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 8 May 2024 08:14 AM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद के धीरज नगर स्थित गली नंबर-12 में परिवार के साथ रह रहे एक युवक ने मंगलवार तड़के अपनी तीन साल की बेटी को आगरा नहर में फेंक दिया और वह मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पल्ला थाना की पुलिस नहर में बच्ची की तलाश कर रही है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस के अनुसार बच्ची की मां नेहा ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह मूलरूप से मध्यप्रदेश के जिला रिवा स्थित थाना मऊ गढ़ी के गांव कहरा की रहने वाली है। वह अपने पति बृजेश के साथ धीरज नगर के गली नंबर-12 स्थित एक मकान में किराए पर रहती है। बृजेश मजदूरी करता है। उसकी एक तीन साल की बेटी रीतिका और करीब हरिशंका नामक डेढ़ साल का एक बेटा है। सोमवार रात खाना खाने बाद अपने कमरे में सभी सो रहे थे। तीन वर्षीय बेटी रीतिका और डेढ़ वर्षीय बेटा हरिशंका भी उनके पास सो रहे थे।

पत्नी को घर पहुंचकर खुद बताया

नेहा के अनुसार मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे उसकी आंख खुली तो देखा कि पति बृजेश और बेटी रीतिका बिस्तर पर नहीं थी। कुछ देर बाद बृजेश कमरे में आया। इस पर उसने रीतिका के बारे में पूछा। पीड़िता के अनुसार बृजेश ने उसे बताया कि उसने रीतिका को आगरा नहर में फेंक दिया है। उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास रह रहे लोग जब तक आते आरोपी पिता बृजेश मौके से फरार हो गया।

सीसीटीवी में कैद हुआ मामला

पुलिस के मुताबिक घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई। फुटेज में आरोपी पिता बेटी को ले जाते हुए दिख रहा है। मां ने भी शिकायत में हत्या करने की बात कही है। लिहाजा आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पल्ला थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर समीर ने बताया कि आरोपी पिता ने बेटी को आगरा नहर में क्यों फेंका है,जानकारी जुटाई जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें