फरीदाबाद में लगातार तीसरे दिन हुई झमाझम बारिश, जलभराव ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में लगातार तीसरे दिन हुई झमाझम बारिश से जहां शहर की सड़कों पर जलभराव से मंगलवार को लोगों की मुसीबतें बढ़ गईं। वहीं, कई अपार्टमेंट के बेसमेंट में भी पानी भर गया। सोमवार...
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में लगातार तीसरे दिन हुई झमाझम बारिश से जहां शहर की सड़कों पर जलभराव से मंगलवार को लोगों की मुसीबतें बढ़ गईं। वहीं, कई अपार्टमेंट के बेसमेंट में भी पानी भर गया।
सोमवार रात में करीब चार घंटे की बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित हुई। शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा।
सेक्टर-21 सी के कार्तिक अपार्टमेंट के बेसमेंट में करीब सात फुट तक बारिश का पानी भर गया। सेक्टर-9, सेक्टर-11, सेक्टर-16, सेक्टर-15, एनएच इलाके, डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी वायुसेना मार्ग आदि इलाकों में सड़कों पर दोपहर तक पानी भरा रहा। कई जगहों पर नगर निगम ने पम्पिंग सेट लगाकर पानी निकाला। इसके साथ ही सभी डिस्पोजल चालू किए गए।
फरीदाबाद नगर निगम के अधीक्षण अभियंता बीरेंद्र कर्दम ने शाम तक शहर की सभी जगहों से पानी निकलने की उम्मीद व्यक्त की है।