Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Faridabad Police will recruit 474 SPOs

फरीदाबाद पुलिस करेगी 474 एसपीओ की भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

सरकारी नौकरी तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा सशस्त्र बल के हटाए गए कर्मचारियों में से 474 को फरीदाबाद पुलिस विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के तौर पर भर्ती करेगी। एसपीओ भर्ती के लिए...

Praveen Sharma फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता , Fri, 30 Aug 2019 02:04 PM
share Share

सरकारी नौकरी तलाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा सशस्त्र बल के हटाए गए कर्मचारियों में से 474 को फरीदाबाद पुलिस विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के तौर पर भर्ती करेगी। एसपीओ भर्ती के लिए प्रदेश के किसी भी जिले का सेवानिवृत्त कर्मचारी आवेदन कर सकता है। एसपीओ को 18 हजार रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।

आवेदक शुक्रवार को कागजात लेकर सेक्टर-21सी स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय आ सकता है। एसीपी रविंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आवेदक को पासपोर्ट साइज के चार फोटो, शिक्षा, सेवानिवृत्ति के कागजात, फिटनेस सर्टिफिकेट आदि के कागजात लेकर आना होगा। आवेदक की उम्र कम से कम 25 और 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

मेडिकल आधार पर हटाए गए सैन्यकर्मी को पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। वर्दी और जूतों के लिए एक बार तीन हजार रुपये दिए जाएंगे। सरकारी दौरे पर यात्रा भत्ते के तौर पर 150 रुपये प्रतिदिन दिए जाएंगे। ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। पुलिस के सिपाही पर होने वाले आकस्मिक अवकाश लागू किए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें