फरीदाबाद की सब्जी मंडी में वर्चस्व की लड़ाई, अपराधियों ने युवक को पत्थर मारे; सात राउंड गोली चलाई
फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी में बुधवार रात गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने पहले एक युवक पर पथराव किया। फिर उसपर सात गोलियां चला दीं, लेकिन निशाना चूकने से युवक बाल-बाल बच गया।
फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी में बुधवार रात गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने पहले एक युवक पर पथराव किया। फिर उस पर एक के बाद एक सात गोलियां चला दीं, लेकिन निशाना चूकने से युवक बाल-बाल बच गया। गोली चलने से यहां अफरा-तफरी फैल गई। हमलावर एक कार को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए। गुरुवार देर शाम पीड़ित ने डबुआ थाने में पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। डबुआ मंडी में वर्चस्व कायम रखना झगड़े की वजह बताई जा रही है।
हालांकि, पुलिस अभी झगड़े की वजह नहीं बता पा रही है। डबुआ सब्जी में बुधवार रात को सब्जी मंडी के पास रहने वाला सागर नामक युवक अपने दोस्तों के साथ खड़ा हुआ था। रात करीब 8:45 बजे पहले स्कूटी पर सवार होकर युवकों ने उस पर पत्थर फेंके। कुछ ही मिनटों के बाद एक गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने उसे निशाना बनाकर गोली चलानी शुरू कर दी।
गोली चलाने पर पीड़ित युवक और उसके दोस्त अपने आपको बचाने के लिए वहां से भाग खड़े हुए। इस दौरान गोली चलाने वाले युवकों ने वहां खड़ी एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। गोली चलने की सूचना मिलने पर डबुआ थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। उधर, गुरुवार शाम को सागर नामक युवक ने डबुआ थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत दे दी। बता दें कि इससे पहले भी डबुआ सब्जी मंडी में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए खूनी संघर्ष हो चुके हैं।
डबुआ थाना के एसएचओ श्रीभगवान ने कहा, 'पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बुधवार रात को डबुआ मंडी में गाड़ी में सवार होकर युवकों ने गोलियां चलाईं थीं। अभी झगड़े की वजह का पता नहीं चल सका है।'
गोली चलाने वाला का है आपराधिक रिकॉर्ड
अभी पुलिस इस बारे में कुछ जानकारी नहीं दे रही है, लेकिन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड होना बताया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ लूटपाट, हत्या और अवैध हथियार रखने के मामले बताए जा रहे हैं। गोली चलाने वाले युवकों का डबुआ मंडी में हर रोज आना-जाना है।