फरीदाबाद निगम पार्षद पर बहू को पीटने का आरोप, झगड़े में कई लोग घायल
फरीदाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर-39 से पार्षद के घर शनिवार को उनके बेटे की ससुराल वालों के साथ मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों पक्षों की तरफ से कई लोग घायल हुए हैं और दोनों ही...
फरीदाबाद नगर निगम के वार्ड नंबर-39 से पार्षद के घर शनिवार को उनके बेटे की ससुराल वालों के साथ मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों पक्षों की तरफ से कई लोग घायल हुए हैं और दोनों ही पक्षों की तरफ से पुलिस को शिकायत भी दी गई है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। पुत्रवधू ने अपने पार्षद ससुर, पति व परिवार के अन्य लोगों पर दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने का भी आरोप लगाया है। उधर, पार्षद ने इन आरोपों का खंडन करते हुए बहू के परिजनों पर उनके बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पर्वतीय कॉलोनी निवासी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि वह सेवानिवृत अध्यापक हैं। उन्होंने बीते साल 23 नवंबर 2019 को अपनी बेटी अनीता की शादी पार्षद हरप्रसाद गौड के बेटे गौरव के साथ की थी। जयप्रकाश का आरोप है कि करीब 3 माह पहले पार्षद व उनके बेटे गौरव ने अनीता को दहेज लाने के लिए मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था, तभी से उनकी बेटी उनके घर पर्वतीय कॉलोनी में रह रही है। अनीता के पिता जयप्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को देर रात गौरव उनके घर गया और वहां जाकर उसने उनके घर के व गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद शुक्रवार रात को ही उन्होंने पार्षद हरप्रसाद को फोन किया और उनके बेटे की करतूत की जानकारी दी। पार्षद ने उनसे कहा कि वह बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दें।
हथियारों से लैस लोगों ने किया हमला
जयप्रकाश ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 7:30 से 8:00 बजे के बीच वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ पार्षद हरप्रसाद गौड के घर बातचीत करने के लिए पहुंचे। आरोप है कि जहां उन्होंने पहले से ही 15-20 युवक हथियारों से लैस होकर बैठे हुए थे। अभी बात की शुरुआत भी नहीं हुई थी कि तभी हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों और लोहे के रॉड से हमला बोल दिया। इस हमले में स्वयं जयप्रकाश, उनका बेटा नवीन, बेटी अनीता, संगीता, पुत्रवधू बबीता, उनके साले प्रमोद, रामबीर, प्रमोद उपाध्याय, उनके समधी रामगोपाल घायल हुए। घटना के दौरान उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
पार्षद ने मारपीट के आरोपों को बताया गलत
करीब 2 माह पहले उनकी बहू किसी की मौत के मामले जाना चाहती थी, हमने मना किया कि यह बड़ों का काम है, हम जाएंगे, लेकिन वह नहीं मानी और अपने मायके चली गई, तभी से वह वहीं रहती है। जहां तक उनके बेटे गौरव पर पत्थर फेंकने के आरोप वह सरासर निराधार हैं। शनिवार सुबह गौरव की ससुराल पक्ष के करीब 30 लोग उनके घर पर आए। जिन्होंने उनके बेटे अंकित के साथ मारपीट की। उन्होंने जब पुलिस बुलाई तो सभी लोग उनके घर से भागने लगे, जिस कारण वह गिर गए ओर चोटग्रस्त हो गए होंगे। उनके घर पर मारपीट नहीं हुई।
पार्षद के बेटे के सिर में आई चोट
आदर्श नगर थाना प्रभारी मुकेश गिरी ने बताया कि पार्षद हरप्रसाद गौड के बेटे अंकित के सिर में चोट आई है। उन्होंने एमएलआर कटवा ली है और लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है। इधर, जयप्रकाश का परिवार पुलिस द्वारा बयान लिए जाने के इंतजार में बैठा है।