Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Faridabad: 11th class student ate poison with school lover in Saran police station

फरीदाबाद : 11वीं की छात्रा ने स्कूल वाले प्रेमी संग सारन थाने में खाया 'जहर'; जानिए पूरा मामला

फरीदाबाद में एक प्रेमी युगल ने सारन थाने में पुलिस के सामने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इससे थाना में अफरा-तफरी मच गई। दोनों का दिल्ली एम्स इलाज चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Praveen Sharma फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, Sat, 13 Jan 2024 10:53 AM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद के सारन थाने में एक प्रेमी युगल ने शुक्रवार शाम पुलिस के सामने ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इससे थाना में अफरा-तफरी मच गई। दोनों को आनन-फानन में बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जवाहर कॉलोनी की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है। उसी स्कूल में सारन निवासी 21 वर्षीय एक युवक भी पढ़ता है। स्कूल में दोनों के बीच दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में दोनों ने भागकर शादी करने की योजना बनाई। इस बाबत दो-तीन दिन पहले वे घर से भाग गए। लड़की के परिजनों ने सारन पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने उन्हें बरामद कर शुक्रवार को थाने लाई थी और उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी।

लड़की के परिजन थाना पहुंचकर उन पर काफी नाराज हुए थे। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद किशोरी थाना स्थित बाथरूम से चार फिनाइल की गोली लेकर आई। दो गोली खुद निगल गई और दो अपने प्रेमी को दे दीं। उसने भी दोनों गोली खा लीं, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।

पल्ला से दो छात्रा घर से लापता

वहीं, फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में रह रही दो छात्रा घर से लापता हो गईं। पुलिस संबंधित परिजनों की शिकायत पर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पहले मामले में हरिकेश नगर निवासी पीड़ित परिवार ने बताया कि उसकी सबसे छोटी बेटी सातवीं की छात्रा है। वह एक निजी स्कूल में पढ़ती है। 10 जनवरी को शाम सात बजे वह किसी को बिना बताए घर से कहीं चली गई। अब तक वह नहीं लौटी है। उसकी हरसंभव जगह तलाश की जा चुकी है। वहीं दूसरे मामले में धीरज नगर निवासी एक महिला ने शिकायत में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी कहीं चली गई है। थाना और क्राइम ब्रांच कैट की टीम छात्रा की तलाश में जुटी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें