Hindi Newsएनसीआर न्यूज़family was sleeping in the house the relative became a beast killed one with a knife 4 injured

घर में सो रहा था परिवार, हैवान बन गया रिश्तेदार, चाकू से गोद एक को मार डाला; 4 घायल

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक व्यक्ति ने एक परिवार के सो रहे कई सदस्यों पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया जिससे एक युवक की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गये। आइये जानते हैं पूरा मामला।

Mohammad Azam भाषा, फरीदाबादMon, 26 Feb 2024 09:47 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक व्यक्ति ने एक परिवार के सो रहे कई सदस्यों पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया जिससे एक युवक की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार देर रात लगभग साढ़े 11 बजे जवाहर कॉलोनी की है। उसने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी पहचान बिहार के खगड़िया जिले के राकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि राकेश, पीड़ित परिवार का जानकार है। इस मामले में घायलों में तीन युवक और एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार राकेश रविवार को अपने रिश्तेदार रामप्रवेश के घर पहुंचा था और रात को खाना खाकर सभी लोग सो गये। प्रवक्ता ने बताया कि अचानक रात में राकेश उठा और राहुल (24) पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद उसने परिवार के अन्य सदस्य राजेश (26), रामप्रवेश (50), शशि (48) और अमित (28) पर भी हमला कर दिया। पड़ोसियों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ित के रिश्तेदार और इस मामले में आरोपी राकेश को रस्सियों से बांधकर काबू किया।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया और सभी को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।  आधी रात को आए हमलावरों ने हमला करके एक की हत्या कर दी। इस दौरान हमले में चार लोग घायल हो गए हैं। इस मामले हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी राकेश से पूछताछ की गई है। बताया जा रहा है कि राकेश मृतक का रिश्तेदार लगता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें