Hindi Newsएनसीआर न्यूज़family was angry with love marriage murder palwal youth after kidnap three arrested

लव मैरिज से नाराज था परिवार, युवक को अगवा करके मार डाला; शव जलाकर नाले में बहाई अस्थियां

हरियाणा के पलवल में लव मैरिज से नाराज परिवार ने युवक को अगवा करके मार डाला। सबूत मिटाने के लिए लाश को भी गायब कर दिया। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, पलवलWed, 10 July 2024 08:31 AM
share Share
Follow Us on

लव मैरिज करने से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने युवक को अगवा कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए युवक के शव को खुर्दबुर्द (गायब) कर दिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक महिला व एक नाबालिग सहित तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम हत्या के अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। एसआईटी प्रमुख डीएसपी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करके यह जानकारी दी। उनका कहना है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह है मामला 

एसआईटी प्रमुख डीएसपी विशाल कुमार ने बताया कि जवां गांव निवासी मुकेश मलिक ने मुंडकटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके बेटे गौरव मलिक 30 मई को अपनी दोस्त (लड़की) को मुंडकटी थाना क्षेत्र से ले गया था। जिसके संबंध में लड़की के परिजनों ने 31 मई को मुंडकटी थाने में उसके बेटे गौरव मलिक के खिलाफ झूठा अपहरण का मामला दर्ज कराया था। उन्हें पता चला कि उसके बेटे गौरव ने 30 मई को ही अपनी दोस्त के साथ आर्य समाज मंडल ट्रस्ट में शादी कर ली थी। उसने पुलिस को बताया कि उसके बाद से ही उसके बेटे व उसकी पत्नी से उसकी पत्नी के परिवार वाले नफरत रखने लगे। मुकेश मलिक ने शिकायत में बताया कि शादी के बाद से ही उनका लड़का व उसकी पत्नी गुरुग्राम में रह रहे थे।

25 जून को उसका बेटा गौरव बंचारी गांव अपनी बुआ से मिलने के लिए आया था, लेकिन जब उन्होंने पता किया तो पता चला कि गौरव बुआ के घर पहुंचा ही नहीं। उन्होंने बताया कि जब वह गौरव की तलाश कर रहे थे तो उन्हें पता चला कि घोड़ी गांव निवासी राजू, रविंद्र, रामजीत, सदरपुर गांव निवासी वीरेश, भूपेश, मोहित, रोहित, होडल धारम पट्टी निवासी भूपेंद्र, शाहपुर निवासी बच्चू अपने अन्य 10-12 अन्य साथियों के साथ कई गाड़ियों में गौरव का अपहरण कर ले गए हैं। उसने बताया कि हमने उनके घर जाकर भी पता करने की कोशिश की तो उनके घरों पर ताले लगे मिले। पुलिस ने शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर कर दी थी। 

पुलिस मामले में और सबूत जुटा रही 

हत्या के मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए पुलिस और सबूत जुटाएगी। इसके लिए तीन टीमों का गठन किया है। जो यह जानकारी जुटाएगी की शव को कैसे और कहां खुर्दबुर्द किया है। हत्या को कैसे अंजाम दिया है। सूत्रों के मुताबिक यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए शव को जलाकर उसकी अस्थियों को नहर में बहा दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अभी ज्यादा जानकारी देने से बच रही है। डीएसपी विशाल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला, नाबालिग व बच्चू ने पुलिस पूछताछ में पूरा राज उगल दिया। आरोपियों ने गौरव का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें