Hindi Newsएनसीआर न्यूज़exemption for high security number plate expired challan of five thousand rupees will be charged from tomorrow in noida

नोएडा: खत्म हुई हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए मिली छूट, कल से वसूला जाएगा पांच हजार रुपए का चालान

हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए छूट खत्म हो गई है। सोमवार से चालान शुरू होंगे। बिना हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे वाहनों का पांच हजार रुपये का चालान होगा। परिवहन विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में...

Sneha Baluni वरिष्ठ संवाददाता, नोएडाSun, 10 Oct 2021 08:26 AM
share Share

हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए छूट खत्म हो गई है। सोमवार से चालान शुरू होंगे। बिना हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे वाहनों का पांच हजार रुपये का चालान होगा। परिवहन विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में पंजीकृत निजी वाहनों में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी। 

वहीं प्रदेश में व्यवसायिक वाहनों में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तारीख भी 30 सितंबर थी। इस नंबर प्लेट के बिना वाहन संचालन मोटरयान अधिनियम, 1988 की धारा-192 का उल्लंघन है। इसके लिए वाहन मालिक को पांच हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा।

आरटीओ गाजियाबाद अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार से चालान शुरू होंगे। इस संबंध में शासन से आदेश मिल गया है। उन्होंने कहा कि पूरे यूपी में व्यवसायिक वाहनों में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तारीख बीत चुकी है, इसलिए व्यवसायिक वाहनों के चालान पहले शुरू किए जाएंगे। 

इसी के साथ निजी कारों के चालान भी होंगे। बिना हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट दोपहिया वाहनों के चालान कुछ दिन बाद शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन वाहन मालिकों को राहत रहेगी, जिनके पास में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट के आवेदन की रसीद होगी। इसलिए जिन वाहनों में यह नंबर प्लेट नहीं लगी है, उनके मालिक आवेदन कर दें। 

नंबर प्लेट मानकों के अनुसार न होने के तहत होंगे चालान

आरटीओ गाजियाबाद ने कहा कि बिना हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे वाहनों के चालान नंबर प्लेट मानकों के अनुसार न होने के तहत होंगे। एप के अलावा रसीद काटकर भी चालान किए जाएंगे। चालान राशि पांच हजार रुपये होगी। लोग ऑनलाइन चालान राशि जमा करने के अलावा परिवहन विभाग में भी जुर्माना जमा कर सकते हैं।

जिले में पंजीकृत हैं 7.87 लाख वाहन

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में करीब 7.87 लाख वाहन पंजीकृत हैं। इनमें से करीब 4.50 लाख वाहनों में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है। इनमें 4.30 हजार से ज्यादा वाहन अप्रैल 2019 के पहले के पंजीकृत हैं। www.bookmyhsrp.com और www.makemyhsrp.com पर नंबर प्लेट बुक करने की सुविधा है। नए वाहनों में डीलर हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाकर डिलीवरी कर रहे हैं। 

एक अक्तूबर से चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान

लोग अपने वाहन में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा ले इसके लिए एक अक्तूबर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन और यातायात पुलिस लोगों को वाहन में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए जागरुक कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें