Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Entry way opened near Crossing Republic on Delhi-Meerut Expressway

Delhi-Meerut Expressway : क्रॉसिंग रिपब्लिक और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वालों को राहत, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्रवेश का रास्ता खुला

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी के पास वाहन चालकों के लिए प्रवेश का रास्ता खुल गया। यहां से लोग अब सीधे एक्सप्रेसवे पर प्रवेश कर दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।

Praveen Sharma गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, Sun, 28 April 2024 05:30 AM
share Share

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी के पास वाहन चालकों के लिए प्रवेश का रास्ता खुल गया। यहां से लोग अब सीधे एक्सप्रेसवे पर प्रवेश कर दिल्ली की तरफ जा सकेंगे। वाहन चालकों को अभी तक काफी घूमकर एक्सप्रेसवे पर चढ़ना पड़ रहा था। एनएचएआई ने दिल्ली से आने वाले वाहनों के लिए भी निकास का रास्ता बनाने का काम शुरू कर दिया है। यह काम दस दिन में पूरा हो जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह ने 5 जनवरी को एनएच-9 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर निकास-प्रवेश स्थान बनाने का शिलान्यास किया था।

एनएचएआई ने आचार संहिता लगने से पहले प्रवेश का रास्ता बनाने का काम शुरू कराया था। क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी और मेरठ से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी के पास प्रवेश स्थान नहीं था। वहीं दिल्ली से आने वाले लोगों के लिए भी एक्सप्रेसवे से बाहर निकलने के लिए निकास रास्ता नहीं था। प्रवेश-निकास स्थान नहीं होने से हजारों की संख्या में वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही थी।

दिल्ली की तरफ से आने वाले चालकों को मेरठ एक्सप्रेसवे से बाहर निकलने के लिए डासना आना पड़ता था। मेरठ की तरफ आने वाले वाहनों को एक्सप्रेसवे से बाहर निकालने के लिए एबीएस कॉलेज से थोड़ा पहले निकास स्थान बनाया है। क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी कट से फ्लाईओवर शुरू होने से पहले एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए प्रवेश स्थान बनाया है।

वीके सिंह ने शुरू कराया था निर्माण

मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास प्रवेश और निकास स्थान की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे थे। इसके लिए लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह से मांग की। इसके बाद वीके सिंह ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर योजना तैयार कराई।

एनएच-9 पर वाहनों का दबाव कम होगा

नए निकास और प्रवेश स्थान बनने से एनएच-9 पर वाहनों का दबाव कम होगा। इससे लोगों को राहत मिलेगी। वाहनों का दबाव अधिक होने से जाम रहता है। अब वाहन आसानी से मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्रवेश कर सकेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें