Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Encounter between police and miscreants in Delhi Two more miscreants involved in BJP leader Surender Matiala murder case arrested

दिल्ली में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, BJP नेता की हत्या में शामिल दो और बदमाश गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों में 20 वर्षीय पंकज उर्फ बाबा और एक नाबालिग शामिल है। आरोपियों के पास से तीन कारतूस, ब्राजील की पिस्तौल, बाइक, तीन खोखा और एक तुर्किए की पिस्तौल बरामद की गई है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Sat, 10 June 2023 05:31 AM
share Share

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या मामले में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से हुई फायरिंग में बुलेट प्रूफ जैकेट पहने दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी।

पकड़े गए आरोपियों में 20 वर्षीय पंकज उर्फ बाबा और एक नाबालिग शामिल है। आरोपियों के पास से तीन कारतूस, ब्राजील की पिस्तौल, बाइक, तीन खोखा और एक तुर्किए की पिस्तौल बरामद की गई है।

स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या में शामिल एक बदमाश सफदरजंग एंक्लेव में आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने आरके स्टेडियम जिला पार्क के पास पहुंचकर अपना जाल बिछा दिया। इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर सवार दो शख्स अपनी ओर आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें घेर लिया और उनका पहचान पत्र मांगने लगे। इस पर आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

इस दौरान इंस्पेक्टर रामपाल और एएसआई नरेंद्र की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी, जिससे उनकी जान बच गई। इसके बाद इंस्पेक्टर रामपाल और एएसआई नरेंद्र ने जवाबी कार्रवाई की और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों आरोपियों को दबोच लिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ये अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट दिल्ली-एनसीआर पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और राजस्थान में व्यवसायियों से जबरन वसूली और प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों की हत्याओं को अंजाम दे रहा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें