Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Eighty percent of beer and liquor shops closed in UP

यूपी : शराब के शौकीन परेशान, बीयर व शराब की अस्सी फीसदी दुकानें बंद

पहली अप्रैल से शुरू हुए नए वित्तीय वर्ष में उत्तर प्रदेश में बीयर व शराब की दुकानों के नए आवंटन की आधी-अधूरी प्रक्रिया की वजह से शराब और बीयर के शौकीन परेशान हैं। इस बार ई-लॉटरी ड्रॉ के जरिये इन...

विशेष संवाददाता। राज्य मुख्यालय Tue, 3 April 2018 11:01 PM
share Share
Follow Us on

पहली अप्रैल से शुरू हुए नए वित्तीय वर्ष में उत्तर प्रदेश में बीयर व शराब की दुकानों के नए आवंटन की आधी-अधूरी प्रक्रिया की वजह से शराब और बीयर के शौकीन परेशान हैं। इस बार ई-लॉटरी ड्रॉ के जरिये इन मयखानों के लाइसेंस नए सिरे से दिए गए हैं, इसलिए लाइसेंस पाने वाले नए कारोबारियों को नई जगहों पर दुकानें खोलने में खासी दुश्वारी पेश आ रही हैं।

अब तक जिन स्थानों पर यह दुकानें चल रही थीं उनमें से अधिकांश स्थानों के स्वामियों ने नए कारोबारियों को जगह देने से मना कर दिया है। यही नहीं डिस्टलरियां भी नए वित्तीय वर्ष में बगैर होलोग्राम लगी शराब व बीयर की बोतलों की आपूर्ति भी समुचित ढंग से नहीं कर पा रही हैं।

इस वजह से नए कारोबारियों को अपनी दुकानों पर अच्छे ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब और बीयर उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। आलम यह है कि इस वक्त प्रदेश की 80 फीसदी शराब व बीयर की दुकानें बंद चल रही हैं जो खुली भी हैं वह समुचित माल उपलब्ध न होने की वजह से दो चार घंटे ही कारोबार कर पा रही हैं।

मंगलवार को शराब व बीयर के फुटकर विक्रेताओं की इन दिक्कतों को लेकर फुटकर विक्रेताओं के संगठन लखनऊ शराब एसोसिएशन के प्रतिनिधि आबकारी आयुक्त धीरज साहू से मिले और उन्हें एक ज्ञापन दिया। साहू ने संगठन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्या को बताया कि उन्होंने सभी डिस्टलरियों के प्रतिनिधियों को बुलाकर बैठक की है और जल्द ही प्रदेश में शराब और बीयर की सभी लाइसेंसी दुकानों पर समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। आबकारी आयुक्त ने बताया कि जल्द ही पूरे प्रदेश में शराब और बीयर की दुकानों के व्यवस्थापन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें