Hindi Newsएनसीआर न्यूज़DU bans two students including NSUI leader for BBC documentary screening parents of many called

BBC डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग को लेकर DU ने NSUI नेता समेत दो छात्रों पर लगाया बैन, बुलाए गए कई के पेरेंट्स

DU के एक अधिकारी ने बताया कि 27 जनवरी की घटना में कथित तौर पर शामिल 6 अन्य छात्रों को 'कम सख्त' सजा दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि और छात्रों को सजा दी जा सकती है।

Devesh Mishra भाषा, नई दिल्लीFri, 17 March 2023 10:52 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने कैंपस में गोधरा दंगों पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाने में कथित तौर पर शामिल कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के एक नेता समेत दो छात्रों को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय, कॉलेज या विभाग की कोई परीक्षा नहीं देने दी जाएगी।

DU के एक अधिकारी ने बताया कि 27 जनवरी की घटना में कथित तौर पर शामिल 6 अन्य छात्रों को 'कम सख्त' सजा दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि और छात्रों को सजा दी जा सकती है। अधिकारी ने कहा, 'हमने दो छात्रों को प्रतिबंधित कर दिया है और 6 छात्रों को कम सख्त सजा दी गई है। हमने कई छात्रों के अभिभावकों को भी बुलाया है। आने वाले दिनों में और कार्रवाई की जा सकती है।'

DU के अधिकारी ने यह नहीं बताया कि 6 अन्य छात्रों को क्या सजा दी गई है। जिन छात्रों को प्रतिबंधित किया गया है उनकी पहचान मानव शास्त्र विभाग में पीएचडी शोधार्थी लोकेश चुग और विधि संकाय के रविंद्र के रूप में की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें