Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Drivers should be careful in Delhi If dont get HSRP installed in vehicle you will be fined 11000 rupees

दिल्ली में वाहन चलाने वाले हो जाएं सावधान! HSRP नहीं लगवाई तो 11000 रुपये का कटेगा चालान

अगर आप दिल्ली में वाहन चलाते हैं पर आपके वाहन पर एचएसआरपी नहीं लगी है तो अब सावधान हो जाइए। परिवहन विभाग बगैर एचएसआरपी के वाहन चलाने वालों के खिलाफ अगले सप्ताह से अभियान शुरू करने जा रहा है।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Sun, 14 July 2024 02:46 PM
share Share

अगर आप दिल्ली में वाहन चलाते हैं, लेकिन आपके वाहन पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) नहीं लगी है तो अब सावधान हो जाइए। परिवहन विभाग बगैर एचएसआरपी नंबर प्लेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ अगले सप्ताह से अभियान शुरू करने जा रहा है। ऐसे वाहन मालिकों पर 11 हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

क्या होती है एचएसआरपी नंबर प्लेट

● लेजर सिस्टम एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) एक विशेष प्रकार की वाहन पंजीकरण प्लेट होती है, जिसका मकसद वाहनों को चोरी और दुरुपयोग से बचाना है। एचएसआरपी प्लेट एल्युमिनियम से बनी होती है, जिसमें लेजर आइडेंटिफिकेशन सिस्टम होता है।

तो टूट जाएगी : इसे स्नैप लॉक के साथ वाहन में लगाते हैं। कोई इसे निकालने की कोशिश करेगा तो नंबर प्लेट टूट जाएगी।

होलोग्राम पहचान जाली : घटनाओं से बचने के लिए इस पर नीले रंग में क्रोमियम आधारित हॉट-स्टैम्प्ड अशोक चक्र होलोग्राम होता है। इसके अलावा एचएसआरपी प्लेट के निचले बाएं कोने पर लेजर तकनीक के माध्यम से 10-अंकीय स्थायी पहचान संख्या (पिन) भी होती है।

11 हजार तक का जुर्माना

वाहनों पर एचएसआरपी के अलावा ईंधन का कलर कोड स्टिकर भी लगता है। यानि पेट्रोल और सीएनजी से है तो नीले रंग, डीजल से है तो भूरे रंग का और इलेक्ट्रिक है तो हरे रंग का स्टीकर लगा होता है। अगर वाहन में एचएसआरपी नहीं लगी है तो 5500 का चालान होगा। अगर कलर कोड स्टीकर भी नहीं है तो 5500 रुपये का और चालान कट सकता है। मसलन कुल 11 हजार रुपये का चालान परिवहन विभाग कर सकता है।

कहां लगवाएं

अगर आपने अपने वाहन पर एचएसआरपी नहीं लगवाई है तो www.bookmyhsrp.com पर जाकर अपने वाहन के लिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसे आप घर पर डिलिवरी करा सकते हैं। उसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। अगर चाहें तो नजदीकी वाहन शोरूम में मंगवाकर, वहां जाकर वाहन में लगवा सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें