फेक वीडियो से कौन फैला रहा नफरत, नए कांग्रेस अध्यक्ष ने की कमिश्नर से शिकायत; BJP पर भी आरोप
उन्होंने यह भी कहा है कि इस वीडियो को बीजेपी के कुछ नेता रीट्वीट भी कर रहे हैं। दिल्ली के नए कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की है। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की है।
देश में लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर फेक वीडियो शेयर किए जाने की शिकायत भी खूब मिल रही है। अब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर फेक वीडियो शेयर कर नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस वीडियो को बीजेपी के कुछ नेता रीट्वीट भी कर रहे हैं। दिल्ली के नए कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की है। इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत में दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन के रवैये पर नाराजगी भी जताई है।
मीडिया से बातचीत में देवेंद्र यादव ने कहा, ' हमने आज दिल्ली CP से मिलकर अपनी बात रखी है। हमने अपनी आपत्ति में बताया है कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा सामाजिक वैमनस्य फैलाने के लिए वीडियो को काट-छांटकर/एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है। हम इन्हीं शिकायतों को लेकर तुगलक रोड थाने में गए थे, जहां सिर्फ शिकायत लेने के लिए दो घंटे तक बैठाकर रखा। हमने अपनी शिकायत में सोशल मीडिया हैंडल्स के पोस्ट/फोटो दिए हैं। दुःख की बात ये है कि इस तरह के वीडियोज को कई BJP सांसदों-नेताओं द्वारा रीट्वीट भी किया गया है। हमें उम्मीद थी कि मामले में FIR दर्ज होगी लेकिन कुछ हुआ नहीं, इसलिए हम आज दिल्ली CP से मिले हैं।'
देवेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो को लेकर भी काफी हंगामा मचा था। दिल्ली पुलिस ही इस मामले की भी जांच कर रही है। आरोप है कि कुछ लोगों ने आरक्षण को लेकर केंद्रीय मंत्री का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस वायरल वीडियो को कई कांग्रेसी नेताओं द्वारा शेयर किए जाने का दावा किया जा रहा था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी फर्जी वीडियो शेयर करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने एसटीएफ की टीम ने नोएडा से एक शख्स को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि इस शख्स ने योगी आदित्यनाथ का फर्जी वीडियो शेयर कर नफरती बातें भी लिखी थीं।